ट्रम्प ने रिपब्लिकन ओहियो सीनेटर जेडी वेंस को बनाया उपराष्ट्रपति दावेदार, कभी थे पूर्व राष्ट्रपति के आलोचक

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कट्टर अलोचक रहे रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटर जेडी वेंस को ही अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। कभी ट्रंप के आलोचक रहे वेंस बाद में उनके सबसे कट्टर समर्थक भी बन गए थे।  

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका में उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। ट्रंप ने वाइस प्रेसिडेंट के लिए रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटर जेडी वेंस को उम्मीदवार बनाया है। जेडी वेंस कभी ट्रंप के आलोचक रह चुके हैं। उसके बाद से वेंस ट्रंप के कट्टर समर्थक और डिफेंडर की भूमिका में नजर आए हैं। 

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में बढ़ेंगे ट्रंप के समर्थक
यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के टिकट के नॉमिनेशन के लिए मिल्वौकी में चार दिवसीय रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में सामने आई है। अमेरिका की बेस्टसेलिंग संस्मरण "हिलबिली एलीगी" के लेखक जेम्स डेविड वेंस के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन से आगामी 5 नवंबर के चुनाव में ट्रम्प समर्थकों के शामिल होने के बढ़ने की उम्मीद है। ओहियो के मूल निवासी वेंस रिपब्लिकन दावेदार के रूप में काफी चर्चा में हैं। 

Latest Videos

पढ़ें डोनाल्ड ट्रंप के हमलावर के बारे में ये बात जानकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर, जानें स्कूल से जुड़ी अनकही बात

नए मतदाताओं कर सकते हैं ट्रंप को निराश
अमेरिका के चुनाव में ट्रंप के वोट बिखर भी सकते हैं। रिपब्लिकन राज्य के कट्टर और रूढ़िवादी आलोचक रहे वेंस को कई नए मतदाता नापसंद भी कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ नरमपंथी दल के नेता भी वेंस के विरोध में जा सकते हैं। वहीं चर्चा ये भी है कि कुछ ट्रम्प समर्थकों ने श्वेत पुरुषों के गठबंधन विस्तार के लिए अपने दूसरे कैंडिडेट के रूप में किसी महिला या अश्वेत व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने पर जोर डाला था।

ट्रंप पर शनिवार को हुआ था हमला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को हुआ हमला काफी शॉकिंग था। पेंसिल्वेनिया अभियान रैली में बंदूकधारी आरोपी व्यक्ति की ओर से किए गए हमले में ट्रंप की जान बच गई थी। आरोपी व्यक्ति ने ट्रंप पर किस मकसद से हमला किया था और हमला उससे किसी ने करवाया था, ट्रंप से दुष्मनी और कई सारे एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। 

कौन हैं जेडी वेंस, भारत से क्या कनेक्शन
जेडी वेंस ने येल लॉ स्कूल से ड्रिग्री प्राप्त कर रखी है। उन्होंने लॉ जर्नल के एडिटर का कार्यभार संभालने के साथ ही येल लॉ वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इसके साथ ही वेंस जेडी बुक हिलबिली एलेजी जो कि बेस्ट सेलर बुक रह चुकी है, के लेखक भी हैं। वहीं दूसरी ओर वेंस का भारत से भी कनेक्शन सामने आया है। जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय मूल की हैं। वह अमेरिका में आंध प्रदेश के प्रवासी भारतीय की बेटी हैं। हालांकि काफी समय से उनका परिवार अमेरिका में ही रह रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच