फ्रांस पीएम का इस्तीफा: पहले गे PM गेब्रियल अटाल ने मंत्रियों संग पद छोड़ा

Published : Jul 16, 2024, 10:26 PM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 02:12 AM IST
Gabriel Attal

सार

राष्ट्रपति ऑफिस ने एक बयान में कहा कि मैक्रों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल और अन्य मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अटाल और उनका पूरा मंत्रिमंडल, नई सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक बना रहेगा। 

पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने मंगलवार को पीएम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। मैक्रां ने नई सरकार के गठन तक गेब्रियल अटाल को कार्यवाहक पीएम के रूप में काम करने को कहा है। फ्रांस के पीएम गेब्रियल अटाल, दुनिया के पहले गे पीएम हैं। राष्ट्रपति ऑफिस ने एक बयान में कहा कि मैक्रों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल और अन्य मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अटाल और उनका पूरा मंत्रिमंडल, नई सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक बना रहेगा। कार्यवाहक सरकार ही नई सरकार की नियुक्ति होने तक मामलों को संभालेगी।

राष्ट्रपति मैक्रां करेंगे अगले पीएम का ऐलान

फ्रांस में पीएम गेब्रियल अटाल और उनके सारे मंत्रियों के इस्तीफा के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया राष्ट्रपति शुरू करेंगे। सबसे पहले राष्ट्रपति मैक्रां देश के नए पीएम के नाम की घोषणा करेंगे। लेकिन नई सरकार के लिए प्रधानमंत्री के नाम के ऐलान के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है।

ओलंपिक के पहले ही पीएम का इस्तीफा

फ्रांस में इसी महीने के अंत में पेरिस ओलंपिक की शुरूआत होनी है। दुनिया के इस सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी फ्रांस कर रहा है। इस महत्वपूर्ण समय में राष्ट्रपति गेब्रियल और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों का इस्तीफा थोड़ा परेशान करने वाला है। हालांकि, फ्रांस चुनाव के दौरान हार के बाद उन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था।

एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफा के बाद गेब्रियल बने थे फ्रांस के पीएम

फ्रांस की तत्कालीन प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफा के बाद गेब्रियल अटल को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने देश का नया पीएम नियुक्त किया था। गेब्रियल अटल, देश के सबसे कम उम्र के पीएम बने थे। जब वह प्रधानमंत्री पद संभाले थे तो उनकी उम्र महज 34 साल थी। वह पहली बार 2017 में नेशनल असेंबली के लिए चुने गए। इसके बाद अटल, अपने देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें:

कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस, इनके पति को डोनाल्ड ट्रम्प ने बनाया उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो