ISIS कमांडर अबू इब्राहिम ने खुद को उड़ाया, बगदादी की जगह संभाल रहा था आतंकी संगठन की कमान

अमेरिकी सेना के स्पेशल कमांडोज ने सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के कमांडर अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मारने के लिए एक खास ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुरैशी ने खुद को बम से उड़ा लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह के नेता को सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा छापेमारी के दौरान "युद्ध के मैदान से हटा दिया गया"।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 3:19 PM IST / Updated: Feb 04 2022, 07:38 AM IST

वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना के स्पेशल कमांडोज ने सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के कमांडर अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मारने के लिए एक खास ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुरैशी ने खुद को बम से उड़ा लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) समूह के नेता को सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा छापेमारी के दौरान "युद्ध के मैदान से हटा दिया गया"।

जो बाइडेन ने कहा कि मेरे निर्देश पर कल रात उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी के लिए धन्यवाद। हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध के मैदान से हटा दिया है। ऑपरेशन के दौरान कोई भी अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ।

Latest Videos

24 अमेरिकी कमांडोज ने किया ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर से 24 अमेरिकी कमांडोज उत्तरी सीरिया में स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान रीपर ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया गया। इस हमले में 13 आम लोगों के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। अमेरिकी सैनिकों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में कुर्द बलों ने भी भाग लिया। इसे इदलिब क्षेत्र में चलाया गया। 

वहीं, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कुरैशी ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों द्वारा रात के समय हवाई हमले के दौरान खुद को उड़ा लिया था। कुरैशी ने बम विस्फोट किया, जिसमें महिलाओं और बच्चे सहित उसके अपने परिवार के सदस्य भी मारे गए। 2019 में कुरैशी का पूर्ववर्ती अबू बक्र अल-बगदादी इसी तरह के सैन्य ऑपरेशन में मारा गया था। कुरैशी को आमिर मोहम्मद सईद अब्द अल-रहमान अल-मावला के नाम से भी जाना जाता था। उसने अक्टूबर 2019 में बगदादी के मारे जाने के बाद उसकी जगह ली थी।

 

ये भी पढ़ें

5 महीने के बाद किम जोन उन की पत्नी सार्वजनिक रूप से आई नजर, अटकलों पर लगा विराम

Biden worst President: बाइडेन की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा, 54% लोगों ने इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पकड़ा चीन का झूठ, गलवान वैली हिंसा में चीन के 38 सैनिक मारे गए थे

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों