Kangana Slap Case: कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को एक लाख का इनाम, मोहाली के इस बिजनेसमैन ने की घोषणा, watch video

Published : Jun 07, 2024, 02:29 PM ISTUpdated : Jun 07, 2024, 02:50 PM IST
Security guard Kulwinder Kaur reveals why she killed Kangana Ranaut bsm

सार

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में नया अपडेट सामने आया है। मोहाली के एक बिजनेसमैन ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की जवान को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।  

नेशनल डेस्क। भारत में इन दिनों राजनीतिक हलचल के बीच कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कंगना रनौत को सीआईएसएफ जवान को थप्पड़ मारने के प्रकरण में अब मोहाली के एक बिजनेसमैन ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मोहाली के बिजनेसमैन की इस घोषणा से मामले ने तूल पकड़ लिया है। 

रियल एस्टेट कारोबारी ने रखा इनाम 
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर नाम की सीआईएसएफ जवान ने अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत पर अचानक हमला कर दिया था। कुलविंदर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था। इसके बाद सीआईएसएफ जवान को हिरासत में ले लिया गया था। यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत के साथ अब यह नेशनल मुद्दा बन गया है। 

मोहाली के रियल एस्टेट कारोबारी शिवराज सिंह बैंस ने नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। 6 तारीख को कंगना को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान अचानक सीआईएसएफ जवान ने चांटा मारा था।

कंगना ने मंडी से दर्ज की अप्रत्याशित जीत
एयरपोर्ट सिक्योरिटी के लिए जिम्मेदार सीआईएसएफ ने कुलविंदर कौर को नौकरी से सस्पेंड करने के साथ उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुरक्षा बल ने मामले में जांच भी बिठा दी है। कंगना ने राजनीति में इसी साल से कदम रखा है। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उन्होंने 74 हजार वोटों से जबरदस्त जीत हासिल की है। सांसद बनने के साथ ही कंगना के साथ ये विवाद जुड़ गया है।

वीडियो
 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?