
Pakistan Factory Fire: पाकिस्तान के कराची के एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन में मौजूद एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके चलते कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं और पूरी इमारत ढह गई है। सुबह के वक्त ये आग लगी थी, जिसके बाद इसे बूझाने का काफी प्रयास किया गया। सबसे खतरनाक बात ये रही कि आग 4 घंटे से ज्यादा तक भड़कती रही। जियो टीवी के मुताबिक 12 दमकल गाड़ियों और दो स्नोर्कल को इसके लिए तैनात किए गए थे। बील्डिंग के बेसमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को सही सलामत बाहर निकाला गया। साथ ही आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो।
इस पूरे मामले को लेकर सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने संज्ञान लिया और जान बचाने को लेकर फायर ब्रिगेड और बचाव दल को निर्देश दिए। जियो टीवी के मुताबिक सैयद मुराद अली शाह ने कहा, "मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।", इसके अलावा इस अग्निकांड में कराची कमिश्नर को एक जांच शुरू करने और फैक्ट्री मालिकों और श्रमिकों के लिए पूर्ण समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जिस वक्त आग लगी तब फैक्ट्री के अंदर 1,200 से 1,500 लोग थे।
जियो टीवी के मुताबिक मुख्य अग्निशम अधिकारी मुहम्मद हुमायूं ने बताया कि आग पहली मंजिल पर लगी थी और फिर ये तेजी से बढ़ती हुई चार फैक्ट्रियां अपनी चपेट में लेती चली गई। फैक्ट्री पुराने कपड़ों की रीसाइक्लिंग में शामिल थीं, जिसके चलते वहां पर रसायन भी जमा किए गए थे। इसके चलते आग बुरी तरह से भड़क गई। फिलहाल आग कैसे और किस तरह से लगी इस बात की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि मलबा हटाने में तीन से चार दिन लग सकते हैं। इसके अलावा जब लांधी एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग ज़ोन में किसी दूसरी फैक्ट्री में आग लगी थी तो उसे बुझाने के चलते पांच अग्निशामक घायल हो गए थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।