
PM Khaleda Zia Funeral: बांग्लादेश की राजनीति का एक युग आज समाप्त हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को ढाका में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। बुधवार दोपहर मानिक मियां एवेन्यू पर अदा की गई नमाज-ए-जनाजा में हजारों लोगों का काफिला उमड़ पड़ा। जनाजे के दौरान पूरे इलाके में शोक का माहौल रहा। लोग हाथों में झंडे और पोस्टर लिए अपने नेता को आखिरी सलाम देते नजर आए। खालिदा जिया न सिर्फ बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री थीं, बल्कि देश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक मानी जाती थीं।