ब्रिटेन में 3 साल के 25% के बच्चों के सोशल मीडिया प्रोफाइल, 12 साल के 80% बच्चे इन प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव

Published : Apr 08, 2022, 12:37 PM ISTUpdated : Apr 08, 2022, 02:39 PM IST
ब्रिटेन में 3 साल के 25% के बच्चों के सोशल मीडिया प्रोफाइल, 12 साल के 80% बच्चे इन प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव

सार

सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने के लिए न्यूनतम उम्र 13 साल होनी चाहिए, लेकिन एक सर्वे में सामने आया है कि ब्रिटेन में 3 साल उम्र के 25 फीसदी बच्चों के सोशल मीडिया पर अकाउंट हैं। 12 की उम्र के तो 80 फीसदी बच्चों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बना रखे हैं। 

लंदन। सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाना बहुत ही कम उम्र के बच्चों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। ब्रिटेन (UK) में 3 साल के एक चौथाई बच्चों का सोशल मीडिया प्रोफाइल (Social media profile) है। ब्रिटेन के एक कम्युनिकेशन रेग्युलेटर ऑफकॉम (Ofcom)के सर्वे में यह बात सामने आई है। यह तब हो रहा है जबकि, अधिकांश सोशल मीडिया साइटों ने अकाउंट बनाने के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष निर्धारित कर रखी है। इसके बावजूद 12 वर्ष के 80 प्रतिशत बच्चों के पास किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल है। इस सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल के बाद किसी भी उम्र के 25 फीसदी के अधिक बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट हैं।  

8-11 उम्र के 34 फीसदी बच्चे टिकटॉक पर 
ऑफकॉम के मुताबिक 8 से11 उम्र के बच्चों के 34 प्रतिशत बच्चे टिकटॉक पर हैं, जबकि 27 प्रतिशत यूट्यूब पर हैं। इसमें बताया गया है कि टिकटॉक की लोकप्रियता विशेष तौर पर बढ़ रही है। यहां तक ​​कि सबसे कम उम्र के ग्रुप्स में भी यह अधिक लोकप्रिय है। सर्वे के मुताबिक 3 से 4 साल के 16 प्रतिशत बच्चों के टिकटॉक पर अकाउंट हैं। 5 से 7 की उम्र के 29 प्रतिशत बच्चे इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। यू-ट्यूब (YouTube) इस मामले में काफी लोकप्रिय है। 3 से 17 वर्ष की उम्र के सभी बच्चे YouTube प्लेटफॉर्म पर हैं। यह इतना लोकप्रिय है कि 3 से 17 वर्ष उम्र के 89 प्रतिशत तक बच्चे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, यू-ट्यूब को वीडियो शेयरिंग का पारंपरिक प्लेटफॉर्म नहीं माना जाता है, इसके बाद भी यह प्लेटफॉर्म काफी बड़े वर्ग में लोकप्रिय है। इस मामले में टिकटॉक इतना अधिक लोकप्रिय है कि 2021 में 3 से 17 वर्ष के 50 प्रतिशत बच्चे इसके प्रति आकर्षित हुए।

यह भी पढ़ें World Health Day 2022: 5000 रूपए से कम कीमत पर अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये 5-बेस्ट Smartwatch 

माता-पिता को नहीं पता इस्तेमाल की सही उम्र
ऑफकॉम के सर्वे में जब माता-पिता से पूछा गया कि क्या उन्हें सोशल मीडिया के इस्तेमाल की सही उम्र पता है, तो एक तिहाई माता-पिता ही इसका सही जवाब दे सके। जिन लोगों ने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल हैं, उनमें से ज्यादातर न्यूनतम आयु से कम उम्र के थे। छोटे बच्चों के एक वर्ग ने कहा कि उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद तैयार बनाया है। 

किस उम्र के कितने बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट 

उम्रसोशल मीडिया प्रोफाइल 
3 वर्ष25%
4 वर्ष24%
5 वर्ष30%
6 वर्ष31%
7 वर्ष38%
8 वर्ष50%
9 वर्ष54%
10 वर्ष65%
11 वर्ष72%
12 वर्ष80%

यह भी पढ़ें ये हैं Jio के 200 रुपए से शुरू होने वाले बेस्ट Prepaid Plan, 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ पाएं कई बेनिफिट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?