दुनिया के सबसे खतरनाक तानाशाह के पास है खजाने का ढेर, जानें किम जोंग उन की कुल संपत्ति

Published : May 03, 2024, 10:18 AM ISTUpdated : May 03, 2024, 01:53 PM IST
Kim Jong Un

सार

किम जोंग की संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि एक बार फोर्ब्स ने साल 2018 में विश्व के शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में 36 वां स्थान दिया था।

Kim Jong Un Property: मौजूदा वक्त में नॉर्थ कोरिया एकमात्र ऐसा देश है, जहां एक तानाशाह पूरी जनता पर अपनी हुकूमत चल रहा है। यहां का राजा किम जोंग उन अपने अजीबो-गरीब शौक और सनक के लिए बेहद मशहूर है। बीते दिनों ही उसके बारे में खुलासा किया गया कि वो 25 वर्जिन लड़कियों को अपने शारीरिक सुख के लिए रखता है। हालांकि, ऐसे शौक पालने के लिए उसके पास दुनिया भर का पैसा भी मौजूद है, जिसके दम पर वो अपना दम दिखाने में जरा सा भी नहीं चूकता है। कई रिपोर्टों के अनुसार उनकी कुल संपत्ति अरबों में बताई गई है। उनकी कुल संपत्ति 5 बिलियन डॉलर है।

किम जोंग की संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि एक बार फोर्ब्स ने साल 2018 में विश्व के शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में 36 वां स्थान दिया था। उन्होंने अपने छवि एक ऐसे नेता की बनाई है, जो समय-समय पर सुर्खियां बटोरते हैं। इसलिए लोग उन्हें पसंद करे या करें लेकिन उनके बारे में सुनना सभी को अच्छा लगता है।

किम जोंग-उन के पास दुनिया भर का पैसा

सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार कि जोंग-उन की संपत्ति का खुलासा 2013 में एक संयुक्त जांच के द्वारा पता चला था, जिसमें साउथ कोरिया और अमेरिका शामिल थे। रिपोर्ट में आगे पाया गया कि उत्तर कोरियाई नेता की संपत्ति रूस, ऑस्ट्रिया, लिचेंस्टीन, चीन, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और लक्ज़मबर्ग सहित दुनिया भर के कई देशों में स्थित 200 से अधिक विदेशी बैंक खातों में पाई गई। किम जोंग-उन के पास 100 से ज्यादा लग्जरी कारें होने की खबर है। उनके पास कम से कम एक निजी जेट और एक लक्जरी बोट भी है। नॉर्थ कोरिया में किम के पास 20 महल और शानदार हवेलियां हैं।

ये भी पढ़ें: मासूम चेहरा और हरकत नीच वाली, जानें नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की अय्याशी भरी कहानी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?