ऋषि सुनक आज नियुक्त होंगे UK के पीएम, King Charles ने दिया ब्रिटेन का Prime Minister बनने का न्योता

Published : Oct 25, 2022, 03:36 PM ISTUpdated : Oct 25, 2022, 04:32 PM IST
ऋषि सुनक आज नियुक्त होंगे UK के पीएम, King Charles ने दिया ब्रिटेन का Prime Minister बनने का न्योता

सार

ब्रिटिश इतिहास के सबसे कम उम्र के पीएम के रूप में ऋषि सुनक की नियुक्ति मंगलवार को होगी। किंग चार्ल्स, अपने नए प्रधानमंत्री को नियुक्त करेंगे। किंग बनने के बाद चार्ल्स पहली बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे।

Rishi Sunak new PM of United Kingdom: ब्रिटेन का किंग बनने के बाद पहली बार किंग चार्ल्स यूनाइटेड किंगडम को नया प्रधानमंत्री भी देने जा रहे हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटिश एंपायर के नए राजा परंपरा को निभाते हुए देश के 17वें प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक को नियुक्त करने का ऐलान करेंगे। परंपरागत तरीके से किंग चार्ल्स ने ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनने का निमंत्रण दिया है। सुनक ने इसे स्वीकार कर लिया है। भारतीय मूल के सुनक के नाम का पीएम के रूप में ऐलान के बाद शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद वह 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचकर नए मंत्रीमंडल का भी ऐलान करेंगे। मंगलवार को किंग चार्ल्स से मुलाकात करने कंजरवेटिव पार्टी के लीडर ऋषि सुनक पहुंचेंगे। इसके पहले लिज ट्रस, किंग से मुलाकात करेंगी।

आज ही यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनेंगे सुनक

ब्रिटिश इतिहास के सबसे कम उम्र के पीएम के रूप में ऋषि सुनक की नियुक्ति मंगलवार को होगी। किंग चार्ल्स, अपने नए प्रधानमंत्री को नियुक्त करेंगे। किंग बनने के बाद चार्ल्स पहली बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपनी मृत्यु के दो दिन पहले ही लिज ट्रस को पीएम बनाया था। लेकिन आर्थिक नीतियों में बुरी तरह से विफल ट्रस ने महज 45 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया। सुनक अपने शपथ ग्रहण के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट से देश को संबोधित करेंगे लेकिन उनके पहले लिज ट्रस प्रधानमंत्री के रूप में अपना अंतिम संबोधन करेंगी।

माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते

ब्रिटेन की सत्ता को संभालने जा रहे ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। हालांकि, ऋषि सुनक पूरी तरह से ब्रिटिश हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका गए। फिर लंदन में आ बसे। पिता डॉक्टर और मां केमिस्ट हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। Read this story...

यह भी पढ़ें:

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनें यूके के नए पीएम, कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुने गए

ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय, आज चुने जाएंगे नेता, बोरिस जॉनसन की खास दो मंत्री आईं खुलकर समर्थन में...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?