ऋषि सुनक आज नियुक्त होंगे UK के पीएम, King Charles ने दिया ब्रिटेन का Prime Minister बनने का न्योता

ब्रिटिश इतिहास के सबसे कम उम्र के पीएम के रूप में ऋषि सुनक की नियुक्ति मंगलवार को होगी। किंग चार्ल्स, अपने नए प्रधानमंत्री को नियुक्त करेंगे। किंग बनने के बाद चार्ल्स पहली बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे।

Rishi Sunak new PM of United Kingdom: ब्रिटेन का किंग बनने के बाद पहली बार किंग चार्ल्स यूनाइटेड किंगडम को नया प्रधानमंत्री भी देने जा रहे हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटिश एंपायर के नए राजा परंपरा को निभाते हुए देश के 17वें प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक को नियुक्त करने का ऐलान करेंगे। परंपरागत तरीके से किंग चार्ल्स ने ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनने का निमंत्रण दिया है। सुनक ने इसे स्वीकार कर लिया है। भारतीय मूल के सुनक के नाम का पीएम के रूप में ऐलान के बाद शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद वह 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचकर नए मंत्रीमंडल का भी ऐलान करेंगे। मंगलवार को किंग चार्ल्स से मुलाकात करने कंजरवेटिव पार्टी के लीडर ऋषि सुनक पहुंचेंगे। इसके पहले लिज ट्रस, किंग से मुलाकात करेंगी।

आज ही यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनेंगे सुनक

Latest Videos

ब्रिटिश इतिहास के सबसे कम उम्र के पीएम के रूप में ऋषि सुनक की नियुक्ति मंगलवार को होगी। किंग चार्ल्स, अपने नए प्रधानमंत्री को नियुक्त करेंगे। किंग बनने के बाद चार्ल्स पहली बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपनी मृत्यु के दो दिन पहले ही लिज ट्रस को पीएम बनाया था। लेकिन आर्थिक नीतियों में बुरी तरह से विफल ट्रस ने महज 45 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया। सुनक अपने शपथ ग्रहण के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट से देश को संबोधित करेंगे लेकिन उनके पहले लिज ट्रस प्रधानमंत्री के रूप में अपना अंतिम संबोधन करेंगी।

माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते

ब्रिटेन की सत्ता को संभालने जा रहे ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। हालांकि, ऋषि सुनक पूरी तरह से ब्रिटिश हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका गए। फिर लंदन में आ बसे। पिता डॉक्टर और मां केमिस्ट हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। Read this story...

यह भी पढ़ें:

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनें यूके के नए पीएम, कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुने गए

ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय, आज चुने जाएंगे नेता, बोरिस जॉनसन की खास दो मंत्री आईं खुलकर समर्थन में...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk