King Charles coronation: 700 साल पुरानी कुर्सी-12वीं सदी का चम्मच, पढ़ें किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक से जुड़े रोचक फैक्ट

ब्रिटेन में किंग चार्ल्स का शनिवार को राज्याभिषेक होने जा रहा है। इस दौरान वह 700 साल पुरानी कुर्सी पर बैठेंगे और आर्कबिशप उनके हाथों और सिर पर पवित्र तेल से अभिषेक करेंगे।

लंदन: ब्रिटेन में किंग चार्ल्स का शनिवार को राज्याभिषेक होने जा रहा है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ही चार्ल्स को सम्राट का दर्जा मिल गया था। हालांकि, अब उन्हें ताज पहनाने की शाही परंपरा पूरी की जाएगी। करीब सौ देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजपरिवार इस एक हजार साल पुरानी पंरपरा के गवाह बनेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्याभिषेक के अनुष्ठान में बौद्ध, हिंदू, यहूदी, मुस्लिम और सिख धर्मगुरु भी शामिल होंगे।

बता दें कि 70 साल में यह पहला मौका है, जब यूके में किसी ताजपोशी होगी। इससे पहले 2 जून 1953 महारानी एलिजाबेथ का राज्याभिषेक के दौरान यह परंपरा निभाई गई थी। ताजपोशी के बाद किंग चालर्स III सम्राट चर्च ऑफ इंग्लैंड के मुखिया बन जाएंगे और उन्हें विशेष अधिकार हासिल मिल जाएंगे।

Latest Videos

700 साल पुरानी कुर्सी पर बैठेंगे

गौरतलब है कि समारोह के दौरान किंग चार्ल्स शाही चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में 700 साल पुरानी कुर्सी के बगल में खड़े होंगे और फिर उस पर बैठेंगे। वहीं, केंटरबरी के आर्कबिशप 'ईश्वर सम्राट की रक्षा करें' का उद्घोष करेंगे। इसके बाद चार्ल्स कानून और चर्च ऑफ इंग्लैंड को कायम रखने की शपथ लेंगे। उसके बाद वह राजतिलक कुर्सी पर बैठेंगे। आर्कबिशप उनके हाथों और सिर पर पवित्र तेल से अभिषेक करेंगे। ये पवित्र तेल जिस ऐतिहासिक चम्मच से छिड़का जाएगा वह 12वीं सदी की है

ताजपोशी के बाद संभालेंगे सिंहासन

इस दौरान सम्राट को धार्मिक और नैतिक अधिकारों का प्रतीक एक शाही गोला व राजदंड प्रदान किया जाएगा। अंत में उनके सिर पर सेंट एडवर्ड का ताज रखा जाएगा। इसके बाद सम्राट ताजपोशी की कुर्सी से उठकर सिंहासन पर बैठेंगे।

बकिंघम पैलेस ने जारी की कार्यक्रम की डिटेल

इस बीच बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने तीन दिवसीय उत्सव की डिटेल में जानकारी दी है। इसमें विंडसर कैसल ( Windsor Castle) में एक स्टार-स्टडेड कॉन्सर्ट, स्ट्रीट पार्टियों की एक राष्ट्रव्यापी सीरीज और एक राष्ट्रीय स्वयंसेवी अभियान शामिल हैं। बकिंघम पैलेस ने कहा है कि उसे 6 से 8 मई 2023 के बीच होने वाले कोरोनेशन वीकेंड(Coronation Weekend) के औपचारिक, उत्सव और कम्युनिटी इवेंट्स के बारे में घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें- King Charles III Coronation: ऐतिहासिक इवेंट में दिखेगी सितारों की चमक, म्यूजिक समारोह पर परफोर्म करेंगे ये स्टार्स

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी