कुत्ते को एयरफोर्स चीफ बना 20 सेक्स सोल्जर्स के साथ ऐश कर रहा ये राजा, विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग

थाईलैंड में आपातकाल लागू होने के बाद भी पिछले करीब एक हफ्ते से प्रदर्शनकारी इकट्ठे हो रहे हैं और राजतंत्र के खिलाफ लोकतंत्र ज़िंदाबाद संबंधी मांगें रख रहे हैं। राजा ने अपने कुत्ते को एयरफ़ोर्स चीफ बनाया है और खुद जर्मनी के एक आलीशान होटल में ऐश कर रहा है।
 

एजेंसी. थाईलैंड में इन दिनों राजतंत्र के खिलाफ लोग सड़क पर हैं। सरकार की नीतियों के खिलाफ भी लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों में न सिर्फ सरकार बल्कि थाईलैंड के राजा महा वाचिरालोंगकोंन के खिलाफ भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है। देश में आपातकाल लागू होने के बाद भी पिछले करीब एक हफ्ते से प्रदर्शनकारी इकट्ठे हो रहे हैं और राजतंत्र के खिलाफ लोकतंत्र ज़िंदाबाद संबंधी मांगें रख रहे हैं। राजा ने अपने कुत्ते को एयरफ़ोर्स चीफ बनाया है और खुद जर्मनी के एक आलीशान होटल में ऐश कर रहा है।

कोरोना संक्रमण की मार और लॉकडाउन के बाद एक ओर जहां देश की जनता आर्थिक बदहाली झेल रही है वहीं राजा महा वाचिरालोंगकोंन अपनी 20 सेक्स सोल्जर्स, 4 पत्नियों और तमाम नौकर-नौकरानियों के साथ जर्मनी के एक होटल में रह रहे हैं। यहां फाइव स्टार होटल का पूरा एक फ्लोर राजा और उनकी सेक्स सोल्जर्स के लिए बुक किया गया है।

Latest Videos

बेवफाई के आरोप में पत्नी को भेज दिया था जेल 
बीते दिनों राजा महा ने अपनी पत्नी को एक साल तक जेल में रखने के बाद उनकी सजा माफ़ कर दी है और उन्हें हरम में फिर से शामिल होने की इजाजत दे दी थी। राजा ने 35 साल की सिननेत वोंगवाजीरापाकडी के साथ शादी की थी लेकिन 3 महीने बाद ही उन पर बेवफाई का आरोप लगाकर जेल भेज दिया था। रिहाई के तुरंत बाद उनकी पत्नी को जर्मनी में राजा के हरम में शामिल होने के लिए भेज दिया गया था और अब वे एक महीने से वहीं हैं।

20 सेक्स सोल्जर्स के साथ है राजा 
जर्मनी के अखबार बिल्‍ड के मुताबिक महा वाचिरालोंगकोंन उर्फ राम दशम ने दक्षिणी जर्मनी के अल्‍पाइन होटल में शरण ली है। राजा महा ने होटल का चौथा फ्लोर बुक किया गया है। इस होटल में राजा के आंनद लेने के लिए एक खास कमरा या हरम बनाया गया है। खबरों के मुताबिक इस कमरे में राजा 20 सेक्‍स सोल्‍जर्स के साथ मनोरंजन करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजा ने इस होटल का पूरा चौथा फ्लोर अपने और अपनी गर्लफ्रेंड्स के लिए बुक करा लिया है।

राजा के खिलाफ सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे लोग 
जर्मनी में राजा महा वाचिरालोंगकोंन 20 सेक्‍स सोल्‍जर के साथ आलीशान जिंदगी बिता रहे हैं। इसके अलावा राजा महा अपने साथ कई नौकर भी लेकर गए हैं। उन्‍होंने इसके लिए डिस्ट्रिक काउंसिल से विशेष अनुमति भी ली है। थाइलैंड में राजा की आलोचना करने पर 15 साल जेल की सजा का प्रावधान है। इसके बाद भी लोकतंत्र समर्थक लोग राजा के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं। देश में वर्ष 1932 से ही संवैधानिक राजतंत्र लागू है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi