दुनिया से छिपाकर रखता है फैमिली सीक्रेट, लोग नहीं जानते तानाशाह किम जोंग की वाइफ का नाम

अपनी तानाशाही और मिसाइल प्रोग्राम्स को लेकर चर्चा में बने रहने वाले नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सोशल लाइफ के बारे में तो सब जानते हैं, पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं है।

नॉर्थ कोरिया(North Korea). अपनी तानाशाही और मिसाइल प्रोग्राम्स को लेकर चर्चा में बने रहने वाले नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सोशल लाइफ के बारे में तो सब जानते हैं, पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं है। उनके बारे में अब तक कई तरह के कयास लगते रहे हैं, पर असलियत आज तक किसी को पता नहीं चल पाई है। तो चलिए आज हम आपको किम जोंग के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताते हैं।

किसी को नहीं पता किम की वाइफ का असली नाम 
किम जोंग की वाइफ का नाम आज भी किसी को कन्फर्म नहीं है, पर ज़्यादातर लोग उन्हें री सोल जू नाम से जानते है। पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह उनका असली नाम नहीं है।

Latest Videos

किम के तीसरे बच्चे के होने की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग के दो बच्चे होने की खबर है, हालांकि 2017 में यह बात सामने आई की किम का तीसरा बच्चा भी है। इसके बाद इस खबर की पुष्टी हुई कि किम का सबसे बड़ा बेटा है, जिसके अगले डिक्टेटर बनने की तैयारी चल रही है।

किम के पिता रुसी थे
किम जोंग के पिता का जन्म रुस में हुआ था। उनके पिता का असली नाम यूरी इरसेनोविच किम था। बाद में इन्होंने नाम बदल कर किम इल सुंग रख लिया, वे रेड आर्मी में फाईल ऑफिसर थे। 
उन्होंने अपना नाम नॉर्थ कोरिया का नेतृत्व करने के लिए बदला था। 

किम की मां थी जापानी डांसर
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व डिक्टेटर किम की दो बीवियां थी, साथ ही उनकी कई मिस्ट्रेस थी। डिक्टेटर किम जो उन की माँ का को योंग हुई नाम था। वे एक जापानी डांसर थी।

लगा कई लोगों की मौत के घाट उतारने का आरोप 
किम जोंग उन पर कई बार मर्डर के आरोप भी लगे हैं। अपने सौतेले भाई किम नाम की हत्या का आरोप उन पर लगा था। इसके पहले अपने कजिन री इल नाम और उनके चाचा चाची का मर्डर का आरोप भी किम जोंग उन पर लगा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP