पाक संसद ने गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने वाला विधेयक रोका

Published : Oct 04, 2019, 03:57 PM ISTUpdated : Oct 04, 2019, 04:03 PM IST
पाक संसद ने गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने वाला विधेयक रोका

सार

पाकिस्तान की संसद ने एक विधेयक को फिलहाल रोक दिया है जिसमें संविधान संशोधन के जरिये गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने का प्रावधान था। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के ईसाई सांसद डॉ नवीद आमिर जीवा बुधवार को विधेयक प्रस्तुत करना चाहते थे।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की संसद ने एक विधेयक को फिलहाल रोक दिया है जिसमें संविधान संशोधन के जरिये गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने का प्रावधान था। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के ईसाई सांसद डॉ नवीद आमिर जीवा बुधवार को विधेयक प्रस्तुत करना चाहते थे।

गैर मुस्लिमों को पीएम और राष्ट्रपति बनने की अनुमति मिलती
विधेयक के जरिये डॉ नवीद आमिर जीवा चाहते थे कि अनुच्छेद 41 और 91 में संशोधन कर गैर मुस्लिमों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति प्रदान की जाए। हालांकि संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अली मुहम्मद ने प्रस्तावित विधेयक का विरोध किया।  नावेद आमिर जीवा पाकिस्तान पीपल्स पार्टी- पीपीपी के एक पाकिस्तानी ईसाई राजनेता हैं, जो अगस्त 2018 से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य बने।

विरोध में क्या कहा गया?
मंत्री अली मुहम्मद ने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामिक गणराज्य है जहां केवल एक मुस्लिम ही प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है। दक्षिणपंथी दल जमात-ए-इस्लामी के सदस्य मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली ने इस कदम का स्वागत किया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ओस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में आग और आक्रोश, क्या देश एक नए संकट की ओर बढ़ रहा है?
North Carolina Jet Crash: टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्या हुआ? 7 की मौत, NASCAR कनेक्शन