जानें कौन हैं अली अहमद जलाली? जो संभाल सकते हैं अफगानिस्तान की सत्ता

अली अहमद जलाली का जन्म काबुल में हुआ था लेकिन वह 1987 से अमेरिकी नागरिक थे और अमेरिका में मैरीलैंड में रहते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2021 12:40 PM IST

काबुल.  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी तलिबानियों ने कब्जा कर लिया है। अफगान सरकार, तलिबान से समझौता करने को तैयार हो गई। अभी अंतरिम सरकार के गठन को लेकर बातचीत चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री अली अहमद जलाली को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को तालिबान ने राजधानी काबुल में प्रवेश किया और सरकार के शांतिपूर्ण सत्ता ट्रांसफर करने के लिए बातचीत की जा रही है। आइए जानते हैं कौन हैं अली अहमद जलाली।

इसे भी पढे़ं- अफगानिस्तान में तलिबान का नियंत्रण: सत्ता ट्रांसफर करेगी अशरफ गनी सरकार, अली अहमद जलाली नए प्रमुख नियुक्त 

राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए, रॉयटर्स ने कहा कि अली अहमद जलाली, यूएस-आधारित एकेडमी और पूर्व अफगान मंत्री को अंतरिम अफगान प्रशासन का नेतृत्व करने के लिए टैप किया गया है। उन्होंने जर्मनी में पूर्व अफगान राजदूत के रूप में भी कार्य किया है।

अली अहमद जलाली का जन्म काबुल में हुआ था लेकिन वह 1987 से अमेरिकी नागरिक थे और अमेरिका में मैरीलैंड में रहते हैं। 2003 में, जलाली अफगानिस्तान लौटे और उस समय सरकार के सत्ता हस्तांतरण के तहत आंतरिक मंत्री नियुक्त किया गया था। 2004 में उन्हें फिर से आंतरिक मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया और सितंबर 2005 तक इस पद पर रहे। जलाली सेना में एक पूर्व कर्नल थे और सोवियत आक्रमण के दौरान पेशावर में अफगान प्रतिरोध मुख्यालय में एक शीर्ष सलाहकार थे।

इसे भी पढे़ं- जिन क्षेत्रों में तलिबान का कब्जा वहां जारी हुआ नया फरमान, महिलाएं अकेले बाहर नहीं निकली सकतीं

तालिबान लड़ाके रविवार को काबुल पहुंचे और कहा कि वे बलपूर्वक काबुल पर कब्जा नहीं करना चाहते। सरकार के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए बातचीत उनकी मांग थी। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि काबुल पर हमला नहीं किया जाएगा और काबुल के लोग सुरक्षित रहेंगे क्योंकि वे एक नई अंतरिम सरकार को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की दिशा में काम कर रहे हैं। 

Share this article
click me!