PM Modi's US Visit: न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा- पीएम मोदी को क्यों माना जाता है दुनिया में सबसे पॉपुलर लीडर?

अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi's US Visit) की पॉपुलैरिटी को लेकर न्यूयार्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें बताया गया है कि क्यों पीएम मोदी विश्व में सबसे ज्यादा पॉपुलर लीडर हैं।

PM Modi's US Visit. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर 8.95 करोड़ फॉलोवर्स के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा और पॉपुलर नेता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी के पीछे असली वजह क्या है? न्यूयार्क टाइम्स में मुजीब मशाल की रिपोर्ट बताती है कि यह प्रसिद्धि उनके रेडियो शो कार्यक्रम मन की बात की वजह से है, जो सोशल मीडिया के तौर पर हम सभी तक आसानी से पहुंचता है। 

पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम

Latest Videos

रिपोर्ट बताती है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम बेहद खास होता है, जिसमें वे दिल से बात कहते हैं। यह लोगों को लोकल से लेकर नेशनल और ग्लोबल तौर पर कनेक्ट करता है। हर महीने प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम हर छोटी-बड़ी पॉजिटीव घटनाओं का तथ्य बताता है। यह न सिर्फ समस्याओं का हल बताता है बल्कि आध्यात्मिक तौर पर भी लोगों को जोड़ता है। वे रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल एग्जाम देने वाले छात्रों को टिप्स देते हैं। वे लोगों को पढ़ाई की जरूरत भी बताते हैं। 

वे पानी के महत्व को बताते हैं और गांव के लोगों सहित जीवन की चुनौतियों के बारे में बात करते हैं। इसके बाद यह रेडियो क्लिप्स उनकी पार्टी के सोशल मीडिया पेज पर छाया रहता है, जहां लोग टेक्स्ट और वीडियो के साथ मन की बात की मुख्य बातें समझते हैं। वे भारत को बहुत गहराई से समझते हैं जो कि उनके एयर शो के दौरान साफ समझ में आता है।

पीएम मोदी का क्यों है इतना प्रभाव

पीएम मोदी की प्रसिद्धि सिर्फ इस बात पर निर्भर नहीं है कि वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं। ऐसा भी नहीं है कि उनकी प्रसिद्धि इसलिए है कि दुनिया के देशों का भ्रमण करते हैं। बल्कि इसकी वजह यह है कि वे लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। हर भारतीय पर इसका प्रभाव पड़ता है। उनकी नीतियों में भी यह प्रभावी परंपरा शामिल रहती है। हर महीने प्रधानमंत्री मोदी रेडियो शो के लिए सरकारी बंगले के स्टूडियो पहुंचते हैं। जहां वे हैलो, मेरे प्यारे देशवासियों से संबोधन की शुरूआत करते हैं। पीएम मोदी करीब 30 मिनट तक दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश से रूबरू होते हैं। वे आलोचनाओं से दूर भारत की लोकतांत्रिक छवि को और मजबूत करने का काम करते हैं। वे कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक और दोस्त की तरह बात करते हैं और अपने श्रोताओं और सेलेक्टेड कॉलर्स से सीधी बात करते हैं।

डिजिटल मीडियो में बात करने की कला

न्यूयार्क टाइम्स लिखता है कि पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी का दूसरा आधार यह है कि उनके पास डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर बात कहने की कला है। जहां वे अपनी सरकार की पॉपुलर योजनाओं की जानकारी लोगों के सामने रखते हैं। फ्री राशन वितरण से लेकर आधारभूत संरचना के विकास की बातें वायरल होती हैं। वे अपने इंटरनेशनल दौरों की बातें भी भारतीय लोगों से करते हैं। वे हमेशा सरकारी सेवाओं की बात करते हैं जिसमें टॉयलेट्स और हर घर नल से जल जैसी योजनाओं का जिक्र होता है।

पीएम मोदी करते हैं मूलभूत जरूरतों की चर्चा

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में जीवन की मूलभूत जरूरतों पर ज्यादा फोकस करते हैं। वे पानी के महत्व को बताते हैं। वे आम भारतीयों से पानी की एक-एक बूंद बचाने की बात करते हैं। वे उदाहरण के साथ बताते हैं कि कैसे एक सूदूर ग्रामीण एरिया में 200 साल पुरान अंडरग्राउंड वाटर टैंक है, जिसे बारिश के पानी से रिचार्ज करके पानी की जरूरत पूरी की जा रही है।

देश के नौजवानों के बारे में पीएम मोदी करते हैं चर्चा

पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में अक्स युवाओं पर चर्चा जरूर करते हैं। यह उनका रेगुलर टॉपिक होता है। वे परीक्षा के तनाव पर बात करते हैं। वे कहते हैं वे खुद हमेशा एवरेज स्टूडेंट रहे हैं। वे कहते हैं कि उन्होंने परीक्षाओं में कभी बहुत अच्छे अंक नहीं लाए। लेकिन वे यह भी कहते हैं कि वे हर समस्या में आपके साथ हैं। कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। वे अपने श्रोताओं से कहते हैं कि आइए हम उस गांव का दौरा करते हैं और लोगों से वैक्सीनेशन के लिए अपील करते हैं।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit की 10 बड़ी बातें: भारत-अमेरिका दोस्ती का नया दौर, चीन को सिग्नल- दुनिया को संदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News