PM Modi's US Visit: अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को पीएम मोदी ने गिफ्ट किया 7.5 कैरेट का मेड इन इंडिया ग्रीन डायमंड

अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को खास तोहफा दिया है। जिसमें लैब में विकसित किया गया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भी शामिल है।

PM Modi's US Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ही अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को भी खास तोहफे दिए हैं। इसमें लैब में विकसित 7.5 कैरेट हरा हीरा शामिल है। यह हीरा जमीन से खोदे गए हीरों की तरह ही रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों से युक्त है। हीरा इको-फ्रेंडली है क्योंकि इसे तैयार करने के लिए सौर और पवन ऊर्जा जैसे संसाधनों का उपयोग किया गया है।

Latest Videos

भारत-अमेरिका के 75 वर्षों के संबंधों का प्रतीक

पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला को ग्रीन डायमंड दिया है, वह भारत और अमेरिका के बीच 75 वर्षों के संबंधों का भी प्रतीक है। यही वजह है कि पीएम मोदी ने 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है। यह हीरा लैब में तराशा गया है और प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है। यह आईजीआई द्वारा प्रमाणित जेमोलॉजिकल लैब द्वारा डेवलप है। यह 4सी कट, रंग, कैरेट और क्लियरिटी की वजह से विशेष तरह का हीरा है।

हीरा रखने का बॉक्स भी खास है

पीएम मोदी द्वारा जो ग्रीन डायमंड जिल बाइडेन को दिया गया है, वह विशेष प्रकार के बॉक्स में रखा गया है। इसे कार-ए-कलमदानी के रूप में जाना जाता है। यह कश्मीर के पपीयर माचे में कागज को फोल्ड करके और सावधानी से नक्काशी किया गया बॉक्स है। इसे कुशल कारीगरों को विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। यह कश्मीर की प्राचीन परंपरा और शिल्प कौशल का भी प्रतीक है। यह भारत की जीवंत संस्कृति का आधुनिक अवतार भी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति को पीएम मोदी का खास तोहफा

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को विशेष उपहार दिए हैं। जिसमें जयपुर के बने विशेष चंदन बॉक्स, जिसे राजस्थान के मास्टर शिल्पकार द्वारा हाथों से बनाया जाता है। वहीं मैसूर, कर्नाटक का चंदन में जटिल नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न वाला गिफ्ट शामिल है। राजस्थान में चंदन की लकड़ी पर नक्काशी वहां की प्राचीन कला है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। एक बॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति है, जिन्हें बाधाओं का विनाशक माना जाता है और जिनकी सभी देवताओं में सबसे पहले पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम मोदी ने दिए खास तोहफे, जानें क्या है इन गिफ्ट्स की खासियत?

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच