
PM Modi's US Visit. अमेरिकी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को खास गिफ्ट्स दिए हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों की खासियत वाले यह तोहफे अमेरिकी प्रेसीडेंट को भी बेहद पसंद आए हैं। पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को भी स्पेशल गिफ्ट्स दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति को पीएम मोदी का खास तोहफा
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को विशेष उपहार दिए हैं। जिसमें जयपुर के बने विशेष चंदन बॉक्स, जिसे राजस्थान के मास्टर शिल्पकार द्वारा हाथों से बनाया जाता है। वहीं मैसूर, कर्नाटक का चंदन में जटिल नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न वाला गिफ्ट शामिल है। राजस्थान में चंदन की लकड़ी पर नक्काशी वहां की प्राचीन कला है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। एक बॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति है, जिन्हें बाधाओं का विनाशक माना जाता है और जिनकी सभी देवताओं में सबसे पहले पूजा की जाती है। हर शुभ अवसर की शुरुआत भगवान गणेश की प्रार्थना से होती है। गणेश की यह चांदी की मूर्ति कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों द्वारा हाथों से बनाई गई है।
पीएम मोदी ने प्रेसीडेंट बाइडेन को यह गिफ्ट दिए
यह गिफ्ट भी पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिए
पीएम मोदी ने अमेरिकी प्रेसीडेंट को चांदी का दिया गिफ्ट किया है। इसे कोलकाता के चांदी कारीगरों ने हाथों से बनाया है। यूपी में बनी तांबे की प्लेट जिस पर श्लोक लिखे गए हैं। पहले इसका प्रयोग ताम्र पत्र लेखन में किया जाता था। पीएम मोदी ने प्रतीक के तौर पर दस दान दिए हैं। जिसमें पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है, जिसे गौदान के स्थान पर प्रतीक के तौर पर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।