ये मेरा इंडिया: मोदी का स्वागत करने बारिश में भींगते हुए खड़ी रही नन्ही फैन, PM ने किया tweet-इंद्रदेवता ने आगमन को खास बना दिया

ये तस्वीर अमेरिका में बसे भारतीयों की मोदी के प्रति दीवानगी को दिखाती है। जब PM मोदी वाशिंगटन डीसी उतरे, तब वहां बारिश हो रही थी। इसके बावजूद भारतीय प्रवासी अपने देश के प्रधानमंत्री से मिलने और उनका दीदार करने बारिश में भींगते हुए इंतजार करते रहे। 

 

वाशिंगटन डीसी. ये तस्वीर अमेरिका में बसे भारतीयों की मोदी के प्रति दीवानगी को दिखाती है। जब PM मोदी वाशिंगटन डीसी उतरे, तब वहां बारिश हो रही थी। इसके बावजूद भारतीय प्रवासी अपने देश के प्रधानमंत्री से मिलने और उनका दीदार करने बारिश में भींगते हुए इंतजार करते रहे। इनमें मोदी के नन्हे फैन्स भी थे। जब मोदी का एक बच्ची ने स्वागत किया, तो वे मुस्कुराकर झुके और उसे दुलारा। PM मोदी ने एक tweet किया-वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्र देवता के आशीर्वाद ने आगमन को और भी खास बना दिया।

Latest Videos

PM मोदी का अमेरिकी दौरा: वाशिंगटन में भारतीय समुदाय ने किया जबर्दस्त वेलकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब वाशिंगटन पहुंचे, तो प्रवासी भारतीयों(Indian diaspora) ने उनका जोरदार स्वागत किया। ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद पीएम विलार्ड इंटरकांटिनेंटल होटल पहुंचे थे।

दिलचस्प बात यह है वाशिंगटन में फ्रीडम प्लाजा में मोदी के स्वागत के दौरान लगातार बारिश होती रही। इसके बावजूद भारतीय प्रवासी सदस्य वहां से नहीं हटे। इस मौके पर समुदाय के कुछ सदस्यों ने 'गरबा' सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। यह आयोजन पीएम के गृह राज्य गुजरात के लोग और कलाकार थे। होटल के बाहर अन्य लोक नृत्यों का आयोजन किया गया जहां मोदी रुके हुए हैं।

मोदी का स्वागत करने यहां पहुंचीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करने वाली कुचिपुड़ी नृत्यांगना कविता ने कहा, "हम बहुत खुश हैं, यह एक यादगार कार्यक्रम है। हम बहुत उत्साहित हैं।"

वहीं, विलार्ड इंटरकांटिनेंटल पहुंचने पर मोदी का तिरंगे और 'मोदी-मोदी', 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों के साथ जबर्दस्त स्वागत किया गया। मोदी ने बच्चों और अन्य प्रवासियों से कुछ पल बातचीत की और उनमें से कुछ को ऑटोग्राफ दिए।

मोदी का अमेरिका दौरा, व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के अपने पहले आफिशियल टूर के तहत बुधवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात की। बिडेन ने यहां मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया था। इससे पहले मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बिडेन से मुलाकात की और वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल फाउंडेशन की विजिट की। जिल बिडेन ने मोदी के लिए व्हाइट हाउस में रखे गए डिनर की डिटेल्स दी।

यह भी पढ़ें

PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस में PM मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति ने खिलाया अपना पसंदीदा पास्ता और आसइक्रीम

संयुक्त राष्ट्र संघ में योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड: गिनीज बुक में एकसाथ सबसे अधिक 135 देशों के लोगों के योग करने का रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड