सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के अपने पहले आफिशियल टूर के तहत बुधवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। बाइडेन ने यहां मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा था। 

वाशिंगटन डीसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के अपने पहले आफिशियल टूर के तहत बुधवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। बाइडेन ने यहां मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया था। इससे पहले मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से मुलाकात की और वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल फाउंडेशन की विजिट की। जिल बाइडेन ने मोदी के लिए व्हाइट हाउस में रखे गए डिनर की डिटेल्स दी। मोदी ने tweet किया-I thank @POTUS @JoeBiden and @FLOTUS, आज व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी के लिए। हमारे बीच कई विषयों पर अच्छी बातचीत हुई।'

अमेरिका में मोदी: क्रियेटिव लोगों से जुड़ने पर खुशी जताई

अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने स्टेट डिनर का मेन्यू शेयर किया था। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति का पसंदीदा पास्ता, आइसक्रीम भी शामिल था। इस मौके पर NSA अजीत डोभाल सहित अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद रहे।

डिनर के दौरान मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को लैब में बना 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड भारतीयों की ओर से गिफ्ट की। मोदी ने बाइडेन को मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट दिया। यह जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। बॉक्स में भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दीये के साथ 10 दान हैं।

पीएम मोदी ने यहां अमेरिका और भारत के छात्रों से भी मुलाकात की। उनसे मिलकर मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि यहां आते ही इतने युवा और क्रिएटिव लोगों से जुड़ने का मौका मिला। मोदी ने जिल बाइडेन का भी आभार मानते हुए का कहा कि उन्होंने इतना व्यस्तता के बावजूद इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

मोदी ने कहा कि हमारी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है, इस उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा, स्कीम, इनोवेशन आवश्यक है और भारत में हमने इस दिशा में कई प्रयास किए हैं।

मोदी का अमेरिकी दौरा, दुनियाभर की नजरें टिकीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। उनके साथ अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन भी थीं। मोदी के अमेरिकी दौरे पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं।

जो बाइडेन, जिल बाइडेन और पीएम मोदी ने इंडियन रीजंस के लिए एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट का आनंद लिया। यह DMV-बेस्ड इंडियन डांस स्टूडियो धूम के यूथ डांसर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो नई पीढ़ी को इंडियन डांस के वाइब्रेंट कल्चर से जोड़ने में मदद करता है।

पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा: पहले फेज में न्यूयॉर्क पहुंचे थे

पीएम मोदी 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचे थे। अपनी यात्रा के पहले फेज में न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी का यहां रहने वाली इंडियन कम्युनिटी ने जबर्दस्त स्वागत किया था। वहीं, यूनाइटेड नेशंस हेडक्वार्टर्स में इंटरनेशल योगा-डे पर आयोजित समारोह का नेतृत्व किया था।

देखें यह वीडियो

यह भी पढ़ें

अमेरिका में दिखा मोदी मैजिक: न्यूयॉर्क पहुंचने पर गूंजा मोदी-मोदी, मुस्कुराकर PM ने भी मिलाया भारतीयों से हाथ

UN हेडक्वार्टर पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में 135 देशों के राजनयिक ने किया योग, जानिए कौन-कौन प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद