रूस का बड़ा दावा, यूक्रेन ने की पुतिन को जान से मारने की कोशिश, ड्रोन से किया हमला

क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा है कि क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया गया। इस ड्रोन को पुतिन की हत्या की कोशिश के लिए इस्तेमाल किया गया था।

क्रेमलिन: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर कल रात दो ड्रोन से हमले किए जाने की रिपोर्टें सामने आ रही हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक रूस ने कहा है कि कल रात दो ड्रोनों से देश पर हमला किया गया था। देश ने इसे एक योजनाबद्ध आतंकवादी हमला और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हत्या का प्रयास करार दिया है। रूस ने योजनाबद्ध आतंकवादी हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ होने का आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर ड्रोन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि रात में यूक्रेनी ने रूस के राष्ट्रपति के क्रेमलिन निवास पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। रूस के आरटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के बाद भी राष्ट्रपति पुतिन का कार्यक्रम नहीं बदला गया है। यह हमेशा की तरह ही जारी रहेगा।

Latest Videos

 

 

ट्वीट में दावा किया गया है कि मास्को के सेराफिमोविच स्ट्रीट पर स्थानीय लोगों ने विस्फोट की आवाज की भी सूचना दी है। ट्वीट के मुताबिक रूसी अधिकारियों ने कहा कि उनके पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार हैं और वह जहां और जब चाहें एक्शन ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि AsianetNews इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- Ukraine War: यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट की देवी काली की आपत्तिजनक फोटो, मर्लिन मुनरो जैसा दिखाने पर भड़के लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना