कुवैत में लगी आग ने लोगों को किया मजबूर, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे, लेकिन....

Published : Jun 12, 2024, 11:32 PM IST
 Kuwait Fire  accident

सार

कुवैत के दक्षिण मंगाफ शहर में आज बुधवार (भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से 49 लोगों की झुलसकर और दम घुटने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई।

kuwait fire incident: कुवैत के दक्षिण मंगाफ शहर में आज बुधवार (भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से 49 लोगों की झुलसकर और दम घुटने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। सबसे ज्यादा चिंता करने वाली बात ये रही कि इसमें मरने वालों में सबसे ज्यादा 41 भारतीय शामिल है और लगभग 50 लोग घायल हो गए। इसमें अधिकतर मरने और घायल होने वाले भारत के दक्षिण राज्य के है, जिसमें तमिलनाडु और केरल के लोग शामिल है। बता दें कि इमारत में जैसी ही आग लगी लोग अपनी जान बचाने के लिए हर तरह की कोशिश करने लगे। इस दौरान एक भयावह नजरा देखने को मिला, जब लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से बाहर कूदने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश वो सफल नहीं हो सके और मौत को गले लगा लिया।

जान बचाने के लिए 5 मंजिला बिल्डिंग से कूदने का जोखिम उठाने में भी पीछे नहीं हट रहे थे। इसी जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल भी हो रही है, जिसे देखने में साफ पता चल रहा है कि कुछ लोग कपड़ों की मदद से नीचे उतरने की कोशिश में लगे हुए थे। हालांकि, पीड़ितों की कोशिश नाकाम रही और वो मर गए। ये जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में दी गई। आग लगने के बाद बिल्डिंग के चारों तरफ से काले धुएं निकल रहे थे।इसको बुझाने आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी।

कुवैत हादसे पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लौटने पर कुवैत में आग की घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की। इसको लेकर देश में भी चिंता की लहर दौड़ गई है। इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी लेटर लिखा और हालात पर ध्यान देने की गुजारिश की। वहीं कुवैत के मंत्री ने कहा कि जो लोग भी इस हादसे के पीछे जिम्मेदार होंगे उन्हें सजा दी जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: कुवैत हादसे पर पीएम मोदी भी दु:खी, भारतीयों की मदद के लिए विदेश मंत्री को भेजा कुवैत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?