बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले के बाद कुवैत ने रोकी इराक की उड़ानें, हमले का एक आरोपी गिरफ्तार

पिछले हफ्ते बगदाद हवाईअड्डे पर छह रॉकेट दागे गए थे। इस हमले में मुख्य राष्ट्रीय एयरलाइन, इराकी एयरवेज से संबंधित दो कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट्स को नुकसान पहुंचा था। हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों पर आरोप लगाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 1:54 PM IST

बगदाद। बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Bagdad international airport) को निशाना बनाकर किए गए एक रॉकेट हमले (Rocket Attack) के बाद रविवार से इराक जाने वाली उड़ानें एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दीं। इस बीच, इराकी अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट हमले का क हमलावर पकड़ा जा चुका है। देश की प्रमुख विमानन कंपनी ‘कुवैत एयरवेज’ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के कारण कुवैती नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के निर्देशों के आधार पर इराक के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।

छह रॉकेट से किया गया था हमला
बता दें कि पिछले हफ्ते बगदाद हवाईअड्डे पर छह रॉकेट दागे गए थे। इस हमले में मुख्य राष्ट्रीय एयरलाइन, इराकी एयरवेज से संबंधित दो कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट्स को नुकसान पहुंचा था। हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों पर आरोप लगाया गया है। इराकी अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर हवाईअड्डे पर हमले के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को उत्तरी प्रांत किरकुक के पास एक चौकी पर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है। 

यह भी पढ़ें कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ सीक्रेट जगह पर हुए शिफ्ट, जानिए क्या है कारण

Latest Videos

इराकी पीएम ने की थी प्रतिबंध न लगाने की अपील
इस हमले के बाद इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इराक की यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाने का आग्रह किया था। इराकी एयरवेज ने कहा था कि हमले से कोई असर नहीं हुआ है और उड़ानें जारी रहेंगी। इराक की सेना ने कहा कि उसने उत्तरी प्रांत दियाला में घात लगाकर हमला करने के संदेह में इस्लामिक स्टेट समूह के 9 आतंकवादियों को मार गिराया। बंदूकधारियों ने सेना के बैरक में तड़के धावा बोल दिया और 11 सैनिकों की हत्या कर दी। हमले के वक्त सैनिक अंदर सो रहे थे। इराकी सेना के अनुसार, तीन एफ -16 लड़ाकू विमानों के हवाई हमलों में ये आतंकवादी मारे गए, जबकि स्लीपर सेल को जड़ से खत्म करने के लिए और अधिक अभियानों की योजना बनाई गई है। इराक में आईएस से जुड़े हमलों में तेजी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें अमेरिका में बम चक्रवात का कहर: कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित, 4500 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, 7 करोड़ लोग प्रभावित

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts