पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन से हुआ बड़ा हादसा, बस के खाई में गिरने से 16 लोगों की मौत

पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में रविवार को भूस्खलन की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा भूस्खलन की वजह से हुआ है। गिलगित बाल्टिस्तान के राउंडो इलाके में हुए इस हादसे में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से बस में सवार करीब 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 3:39 PM IST / Updated: Oct 18 2020, 09:16 PM IST

कराची. पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में रविवार को भूस्खलन की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा भूस्खलन की वजह से हुआ है। गिलगित बाल्टिस्तान के राउंडो इलाके में हुए इस हादसे में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से बस में सवार करीब 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, यह बस रावलपिंडी से स्कार्दू जा रही थी।

राउंडों के असिस्टेंस कमिश्नर मिराज आलम के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस में कुल 18 लोग सवार थे। हालांकि, दो लोग हादसे से पहले बस से उतर गए थे।

Latest Videos

हादसे में मारे गए 6 लोगों की अबतक हुई पहचान 

क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर वर्क ऑर्गनाइजेशन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) हासन ने रविवार शाम को जानकारी दी कि रेस्क्यू पूरा हो चुका है। बस से सभी 16 शवों को निकाला गया है। इनमें से ड्राइवर और कंडक्टर समेत 6 लोगों की पहचान की जा चुकी है। बाकी शवों की पहचान की जा रही है। ऑफिसर के मुताबिक भूस्खलन का मलबा हटाने के लिए सड़क पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोका गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया