पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन से हुआ बड़ा हादसा, बस के खाई में गिरने से 16 लोगों की मौत

Published : Oct 18, 2020, 09:09 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 09:16 PM IST
पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन से हुआ बड़ा हादसा, बस के खाई में गिरने से 16 लोगों की मौत

सार

पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में रविवार को भूस्खलन की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा भूस्खलन की वजह से हुआ है। गिलगित बाल्टिस्तान के राउंडो इलाके में हुए इस हादसे में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से बस में सवार करीब 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कराची. पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में रविवार को भूस्खलन की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा भूस्खलन की वजह से हुआ है। गिलगित बाल्टिस्तान के राउंडो इलाके में हुए इस हादसे में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से बस में सवार करीब 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, यह बस रावलपिंडी से स्कार्दू जा रही थी।

राउंडों के असिस्टेंस कमिश्नर मिराज आलम के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस में कुल 18 लोग सवार थे। हालांकि, दो लोग हादसे से पहले बस से उतर गए थे।

हादसे में मारे गए 6 लोगों की अबतक हुई पहचान 

क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर वर्क ऑर्गनाइजेशन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) हासन ने रविवार शाम को जानकारी दी कि रेस्क्यू पूरा हो चुका है। बस से सभी 16 शवों को निकाला गया है। इनमें से ड्राइवर और कंडक्टर समेत 6 लोगों की पहचान की जा चुकी है। बाकी शवों की पहचान की जा रही है। ऑफिसर के मुताबिक भूस्खलन का मलबा हटाने के लिए सड़क पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोका गया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम