Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 15 एयरपोर्ट किए तबाह, 1300 से अधिक मिसाइलें दागीं

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध (Russia Ukraine War) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 1 अप्रैल को इसे 37 दिन हो गए हैं। इस बीच रूसी हमलों से यूक्रेन के 15 हवाई अड्डे तबाह हुए हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में ट्विटर पर बताया। रूस ने 24 फरवरी से अब तक यूक्रेन में 1,370 मिसाइलें दागीं। 

वर्ल्ड न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 3 अप्रैल को 37 दिन हो गए हैं। इस बीच रूसी हमलों से यूक्रेन के 15 हवाई अड्डे तबाह हुए हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में ट्विटर पर बताया। रूस ने 24 फरवरी से अब तक यूक्रेन में 1,370 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने खेरसॉन क्षेत्र(Kherson region) के ग्यारह गांवों को आजाद करा लिया गया है। ऑपरेशनल कमांड साउथ ने फेसबुक के माध्यम से बताया कि खेरसॉन ओब्लास्ट के कई इलाकों को 31 मार्च को रूसी सैनिकों से मुक्त करा लिया गया। 31 मार्च को 1,458 यूक्रेनियाई लोगों को हॉट स्पॉट से निकाला गया। उप प्रधान मंत्री इरिना वीरेशचुक(Iryna Vereshchuk) के अनुसार, 631 लोगों को मारियुपोल से ज़ापोरिज्जिया ले जाया गया। बाकी को बर्डियन्स्क, एनरहोदर और ज़ापोरिज़्ज़िया ओब्लास्ट के अन्य शहरों और गांवों से निकाला गया था। Russia Ukraine War अपडेट...

यह भी पढ़ें-रूस की चाल में फंस गए पश्चिमी देश, अब रूबल के बिना नहीं चलेगा काम, हो जाएगी अर्थव्यवस्था धड़ाम

Latest Videos

यह तस्वीर बुका-Bucha की है। बुका सहित इरपिन, कीव ओब्लास्ट से निकाले गए परिवार अपने बच्चों की गाड़ियां यूं छोड़कर चले गए। 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू करने के बाद इरपिन और बुका रूसी हमले के हॉट स्पॉट बन गए। (गेटी इमेजेज)

अनाज भंडार को बना रहा निशाना
न्यूज एजेंसी रॉयटर(Reuters) के अनुसार रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में कम से कम छह अनाज भंडारण सुविधाओं(grain storage facilities) को नष्ट कर दिया। एक अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन में बार-बार अनाज सिलोस को लक्षित किया है, जिससे दुनिया भर में संभावित भोजन की कमी हो रही है। यूक्रेन विश्व स्तर पर चौथा सबसे बड़ा अनाज निर्यातक है; रूस के आक्रमण ने पूरे यूक्रेन में बुवाई के मौसम में देरी की है।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका में खाद्य पदार्थों-ईंधन के लिए हाहाकार, राष्ट्रपति भवन के सामने प्रदर्शन, बस को फूंका, लाठीचार्ज

अमेरिकियों को यूक्रेन-रूस छोड़ने की चेतावनी
अमेरिका ने अमेरिकियों को रूस और यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने रूस और यूक्रेन में अमेरिकी नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की चेतावनी दी है। "हम अमेरिकी नागरिकों को चेतावनी दे रहे हैं कि रूस और यूक्रेन दोनों में रूसी सरकार के सुरक्षा अधिकारी अमेरिकी नागरिकों को उनकी राष्ट्रीयता के आधार पर अलग कर सकते हैं। यह बात प्रवक्ता नेड प्राइस(spokesperson Ned Price) ने 31 मार्च को संवाददाताओं से कही।

रियल एस्टेट मुआवजे के लिए आवेदन
रियल एस्टेट मुआवजे के लिए दीया ऐप(Diia app) के माध्यम से 25,000 से अधिक आवेदन किए गए हैं। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की(President Volodymyr Zelensky) के अनुसार, रूस के चौतरफा युद्ध के कारण संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट करने और मुआवजे की मांग करने के लिए 25,000 से अधिक आवेदन दायर किए गए हैं। यूक्रेनी सरकार ने सभी संपत्ति क्षति के लिए नागरिकों को भुगतान करने का वचन दिया।

गैस के लिए रूबल में ही करना होगा भुगतान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उस आदेश पर साइन कर दिए हैं, जिसके मुताबिक विदेशी खरीदारों को गैस के लिए भुगतान रूबल में ही करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कॉन्ट्रैक्ट रोकने की चेतावनी दी है। हालांकि जर्मनी ने इसे ब्लैकमेलिंग बताया है। जर्मनी के अलावा ब्रिटेन और फ्रांस ने भी इस मांग का विरोध किया है। बता दें कि रूस, यूरोप की लगभग एक तिहाई गैस की आपूर्ति करता है।

एक महीने से अधिक हुआ युद्ध को
संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी कार्यालय के उच्चायुक्त(U.N. High Commissioner for Refugees office) के अनुसार रूस के आक्रमण शुरू करने के बाद से 3.9 मिलियन लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं। 

यह भी पढ़ें-रूसी सैनिकों ने चेरनोबिल न्यूक्लियर प्लांट से कब्जा हटाया, मारियुपोल में फंसे लोगों को आज से निकाला जाएगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025