भांग की मिठाई खाते ही सुधबुध खो बैठी 23 साल की ये लॉ स्टूडेंट, सोशल मीडिया पर चर्चा में है लंदन का केस

चौंकाने वाला यह मामला ब्रिटेन का है। डेमिलोला ग्रेस ओलाकनमी(Damilola Grace Olakanm) ने भांग की मिठाई(cannabis sweet) का एक पीस खा लिया था। उसके बाद ऐसी तबीयत बिगड़ी की लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मौत हो गई। कहा जा रहा है कि भांग की मिठाई खाकर मरने वाली यह पहली ब्रिटान(Briton-ब्रिटेन की नागरिक) है।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 7, 2022 10:35 AM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. जिंदगी में कब, क्या घटित हो जाए; कोई नहीं जानता। अब इस 23 साल की ब्रिटिश लड़की को ही लीजिए। इसकी एक गलती जीवन पर भारी पड़ गई और उसकी मौत हो गई। डेमिलोला ग्रेस ओलाकनमी(Damilola Grace Olakanm) ने भांग की मिठाई(cannabis sweet) का एक पीस खा लिया था। उसके बाद ऐसी तबीयत बिगड़ी की लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मौत हो गई। कहा जा रहा है कि भांग की मिठाई खाकर मरने वाली यह पहली ब्रिटान(Briton-ब्रिटेन की नागरिक) है।

यह भी पढ़ें-डेटिंग ऐप पर लड़की की युवक से हुई मुलाकात, डिनर डेट से पहले हुआ चौंकाने वाला खुलासा, डिलीट करनी पड़ी प्रोफाइल

Latest Videos

अमेरिका से आया था दोस्त, दोनों ने साथ खाई थी मिठाई
डेमिलोला कानून(law student) की पढ़ाई कर रही थी। पूर्वी लंदन की रहने वाली डेमिलोला ने जैसे ही भांग की मिठाई खाई, कुछ देर में ही वो बीमार पड़ी गई। हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय(University of Hertfordshire) की छात्रा डेमिलोला ने अपने फोन पर एक मैसेजिंग ऐप का उपयोग करके गमीज(जिलेटिन बेस्ड चबाने वाली मिठाई)) खरीदीं थीं। वो उसी दिन डिलीवर भी हो गईं। डेमिलोला का 21 वर्षीय एक दोस्त अमेरिका से आया था। दोनों ने एक-एक मिठाई खाई। लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों बीमार पड़ गए। 

यह भी पढ़ें-शर्मनाक! AAP का यह नेता सड़क पर आपे से हो गया बाहर, बोनट पर कांस्टेबल को घसीटा

आखिरी बार बेटी को चूमकर रो पड़ी मां
दोनों को गंभीर हालत में 29 मार्च की रात 11.30 बजे एक एम्बुलेंस के जरिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन बाद में डेमिलोला की हालत और बिगड़ती गई। तब उसे एयर एम्बुलेंस द्वारा रोमफोर्ड के क्वीन्स अस्पताल(Queen's Hospital) ले जाया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शनिवार को वो मौत से हार गई। अपनी बेटी के लिए रोज चर्च जाकर प्रार्थना करने वाली उसकी 51 वर्षीय मां वूमी(Wumi) बेटी की मौत तक हॉस्पिटल में उसके साथ रही। जब वो आखिरी सांस ले रही थी, तब मां ने उसे चूमा और रो पड़ी। अपनी बेटी के चूमते हुए मां की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।

दोस्ती की जान बच गई
डॉक्टर डेमिलोला के दोस्त को बचाने में सफल रहे। उसे छुट्टी दे दी गई। अब न्याय प्रचारक( justice campaigner ) उसके रिश्तेदार 75 वर्षीय रिचर्ड टेलर ने युवाओं से 'ड्रग्स का विरोध' करने का आग्रह किया है। छात्रा की व्याकुल मां को सांत्वना देने वाले मिस्टर टेलर ने लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड को बताया कि 'वूमी ने अपना इकलौता बच्चा खो दिया है। उसके पास अब कुछ नहीं है। यह सभी युवाओं के लिए एक दु:खद चेतावनी है कि वे अपना जीवन कैसे जीते हैं। उन्हें दवाओं का विरोध करना चाहिए। डेमिलोला एक होनहार लड़की थी।

यह भी पढ़ें-36 साल के मुस्लिम लड़के ने 82 साल की ब्रिटिश 'दादी' को FB पर बोला- I Love You, प्यार में पागल दोनों ने की शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule