पाकिस्तान में कोर्ट के बाहर वकीलों और मुवक्किलों में जमकर मारपीट-Watch Video

Published : Jan 31, 2025, 02:35 PM IST
पाकिस्तान में कोर्ट के बाहर वकीलों और मुवक्किलों में जमकर मारपीट-Watch Video

सार

इसके बाद जो होता है वो ज़बरदस्त मारपीट है. एक आदमी कुर्सी लेकर वकील पर हमला करता दिख रहा है. साफ़ पता चलता है कि मामला ज़बरदस्त हाथापाई में बदल गया.

सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं. इनमें मारपीट और झगड़े भी शामिल हैं. लोग छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे पर हमला करने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब पाकिस्तान से सामने आया है. वीडियो में कुछ वकील और उनके मुवक्किलों के बीच ज़बरदस्त मारपीट दिख रही है. 

कोर्ट के बाहर मामलों को सुलझाते हुए तो हमने देखा है. लेकिन, लोगों को कुर्सी से मारते हुए शायद ही देखा होगा. यहाँ ऐसा ही हो रहा है. घटना कोर्ट के बाहर की है. वहाँ कई कुर्सियाँ और मेज रखी हैं. लोग वहाँ बैठकर चाय पी रहे हैं. तभी कुछ वकील वहाँ आते हैं. 

उनमें से एक चाय पी रहे एक आदमी पर अचानक हमला कर देता है. बिना किसी बातचीत या बहस के ही वो उस आदमी पर हमला कर देता है. इसके बाद जो होता है वो ज़बरदस्त मारपीट है. एक आदमी कुर्सी लेकर वकील पर हमला करता दिख रहा है. साफ़ पता चलता है कि मामला ज़बरदस्त हाथापाई में बदल गया. वहाँ मौजूद सभी लोग इधर-उधर भागते हैं और कुछ लोग इस मारपीट में शामिल हो जाते हैं, ये सब वीडियो में दिखाई दे रहा है. 

एक वकील एक आदमी को ज़मीन पर गिराकर मार रहा है. एक और युवक ज़मीन पर बैठा है. उसे एक आदमी घसीट रहा है और दूसरा लात मार रहा है. इसी बीच, वकील भी आपस में लड़ रहे हैं. कुछ लोग उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो से साफ़ है कि वहाँ बहुत हिंसा हुई. 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन का ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ भारत पहुंचते ही दुनिया की सबसे ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट कैसे बन गया?
PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?