
हाल ही में न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग ने ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और रूस के सीनियर एडवाइजर यूरी उषाकोव के बीच हुई बातचीत की word-to-word स्क्रिप्ट लीक की है। लीक होने के बाद अमेरिका और रूस के बीच यह घटना काफी एम्बैरसमेंट बन गई है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसे किसने लीक किया और आने वाले समय में इसका यूक्रेन-रूस 28 पॉइंट पीस प्लान पर क्या असर पड़ सकता है।