इजरायल द्वारा लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए गए हमले का एक लाइव वीडियो सामने आया है। एक पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे थे तभी उनके घर पर एक मिसाइल गिरी।
वर्ल्ड डेस्क। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भीषण हमला किया है। इसके चलते लेबनान में 492 लोगों की मौत हुई और 1600 से अधिक लोग घायल हो गए। इजरायल ने कहा है कि हिजबुल्लाह की 1300 संपत्तियों पर अटैक किया गया। इस बीच इजरायली हमले का एक लाइव वीडियो सामने आया है। लेबनानी पत्रकार फादी बौदया हमले की रिपोर्ट दे रहे थे तभी उनके घर पर एक मिसाइल आकर गिरी। इसके चलते वह घायल हो गए।
31 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार लाइव प्रसारण कर रहे हैं। वह अपने कैमरे को ठीक करते हैं। इसके बाद कुछ कहने वाले होते हैं कि तेज धमाका होता है। वह चीखते हुए अपनी कुर्सी से दूर भागते हैं।
माराया इंटरनेशनल नेटवर्क के महानिदेशक हैं फादी बौदया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह वीडियो खूब शेयर किया गया है। फादी बौदया माराया इंटरनेशनल नेटवर्क के महानिदेशक हैं। वह इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हो रही लड़ाई पर अपनी बात रख रहे थे तभी जोरदार धमाके के कारण उनके ऊपर की छत गिर गई। उनकी हालत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि सोमवार को IDF (इजरायली सेना) ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमला शुरू किया। IDF ने दावा किया कि वह हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल-लेबनान सीमा पर दो दशकों से जमा किए गए हथियारों को खत्म कर रहा है। IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने इस हमले को एक "सक्रिय ऑपरेशन" बताया। इसका उद्देश्य हिजबुल्लाह के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है।
यह भी पढ़ें- लेबनान में इजरायल का कहर: 800 ठिकानों पर हमला, 35 बच्चों सहित 492 की मौत