लेबनान हमले के पीछे इजरायल नहीं तो कौन? क्या है पेजर बम? अब तक 11 की मौत

लेबनान में पेजर बम से हुए हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 4000 से अधिक घायल हुए हैं। लेबनान ने हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन इजरायल ने इन आरोपों से इनकार किया है।

वर्ल्ड न्यूज। लेबनान में मंगलवार रात पेज बम से हुए हमले ने तबाही मचा दी है। यहां एक के बाद करीब 100 पेजर डिवाइसों में लगातार विस्फोट होते गए जिससे अफरातफरी मच गई। घटना के पीछे लेबनान ने इजरायल का हाथ होना बताया है। हालांकि इजरायल ने इस हमले में उसका हाथ न होने की बात कही है। घटना में मरने वालों की संख्या अब तक 11 पहुंच चुकी है जबकि 4000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पेजर का इस्तेमाल टेक्स मैसेज भेजने के लिए होता है। क्या है ये पेजर बम और हमलावरों ने कैसे इस्तेमाल किया आइए जानते हैं।

क्या है पेजर बम
पेजर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है जो टेक्स्ट मैसेज के लिए प्रय़ोग की जाती है। पेजर पर कॉल की सुविधा नहीं होती है। मोबाइल के युग में इसका प्रयोग काफी कम हो गया है। कुछ देशों यहां तक की भारत में भी अब पेजर आना बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि पेजर को टेक्स्ट मैसेज से जोड़कर लीथियम बैटरी के जरिए हमला किया गया था। बैटरी को एक निश्चित तापमान के तहत तैयार किया गया था और उससे अधिक गरम होने पर सभी पेजर एक साथ ब्लास्ट होने लगे।

Latest Videos

पढ़ें पेजर्स धमाके से दहला लेबनान, 8 की मौत, 2800 घायल, Video में देखें खौफनाक मंजर

क्या है लीथियम बैटरी
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक लीथियम बहुत सामान्य बैटरी होती है। बैटरी अगर उसके निर्धारित टेम्परेचर से अधिक गर्म हो जाती है तो वह विस्फोटक गैस उत्पन्न करती है या फिर उसमें आग भी लग जाती है। ऐसे में बैटरी में छेड़छाड़ किए जाने के कारण ब्लास्ट की संभावना जताई जा रही है।

इजरायल की एजेंसी मसौदा पर आरोप
लेबनान सरकार का आरोप है कि यह हमला इजरायल की एजेंसी मसौदी की साजिश का ही नतीजा है। उसने हमले के लिए पेजर बम का नया तरीका निकाला है। जबकि इजरायली सरकार ने इस हमले में हाथ होने से साफ इनकार किया है। हालांकि इजरायल के हमले से इनकार के बाद सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई हैं कि यह अटैक किसकी साजिश थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंभू बॉर्डर पर किसानों-पुलिस में तनातनी, आंसू गैस के दागे गोले, 15 किसान घायल
हाईकोर्ट ने दी जमानत फिर भी जेल में क्यों कटी अल्लू अर्जुन की रात?
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE 🔴: पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम पर पूजा और दर्शन किए