पेजर्स धमाके से दहला लेबनान, 8 की मौत, 2800 घायल, Video में देखें खौफनाक मंजर

लेबनान में हिजबुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में हुए धमाकों में 8 लोगों की मौत हो गई और 2800 से ज्यादा घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इजरायल पर आरोप लगाया है।

Lebanon pager explosion: लेबनान में मंगलवार (17 सितंबर) को हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में अचानक ब्लास्ट हो गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2800 लोग घायल हुए है। इनमें से 200 की हालत काफी गंभीर है। बता दें कि हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। ईरान की स्थानीय न्यूज एजेंसी क रिपोर्ट के मुताबिक, पेजर्स सीरियल ब्लास्ट में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी के भी घायल होने का दावा किया गया है। धमाके के बाद से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें अस्पताल के अंदर सैकड़ों लोग बैठे हुए हैं। हर तरफ लोग चीख और चिल्ला रहे हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पेजर्स सीरियल ब्लास्ट में हिजबुल्लाह के लड़ाके और चिकित्सक भी शामिल हैं। बता दें कि हिजबुल्लाह के लड़ाके द्वारा एक-दूसरे से बात करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स धमाके से हलचल पैदा हो गई। चारों तरफ हड़कंप और चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई। धमाके राजधानी बेरूत के दहिया, बेका, बिंत जबील, दक्षिणी लेबनान और दक्षिणी भाग में हुए। धमाके से लेबनान में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम कर दिया गया है।

Latest Videos

 

 

हिज्‍बुल्‍लाह ने इजरायल पर धमाके के लगाए आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्‍बुल्‍लाह ने इजरायल पर धमाके के आरोप लगाया है, क्योंकि उनके सारे पेजर्स एक साथ फटे है, जो महज कुछ महीने पहले न्यू मॉडल के खरीदें गए थे। बता दें कि ये सीरियल ब्लास्ट लेबनान में फिलहाल की पहली घटना है। जब से गाजा और इजरायल की बीच जंग शुरू हुई है। तब से हिज्‍बुल्‍लाह हमास का साथ दे रहा है। क्योंकि, उनको ईरान का समर्थन प्राप्त है।

 

 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर पैर पसार रहा पोलियो! वजह जान माथा पकड़ लेंगे आप, जानें पूरा सच

Share this article
click me!

Latest Videos

Benjamin Netanyahu Health: जंग के बीच क्यों बदल गया इजराइल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?
Bihar BPSC Students Protest : कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछार, लाठीचार्ज और फिर एक और बड़ा एक्शन
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
Himachal Snowfall: हिमाचल में हर तरफ बर्फ की चादर,जन्नत का होगा अहसास #Shorts
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें