
Lebanon pager explosion: लेबनान में मंगलवार (17 सितंबर) को हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में अचानक ब्लास्ट हो गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2800 लोग घायल हुए है। इनमें से 200 की हालत काफी गंभीर है। बता दें कि हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। ईरान की स्थानीय न्यूज एजेंसी क रिपोर्ट के मुताबिक, पेजर्स सीरियल ब्लास्ट में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी के भी घायल होने का दावा किया गया है। धमाके के बाद से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें अस्पताल के अंदर सैकड़ों लोग बैठे हुए हैं। हर तरफ लोग चीख और चिल्ला रहे हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पेजर्स सीरियल ब्लास्ट में हिजबुल्लाह के लड़ाके और चिकित्सक भी शामिल हैं। बता दें कि हिजबुल्लाह के लड़ाके द्वारा एक-दूसरे से बात करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स धमाके से हलचल पैदा हो गई। चारों तरफ हड़कंप और चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई। धमाके राजधानी बेरूत के दहिया, बेका, बिंत जबील, दक्षिणी लेबनान और दक्षिणी भाग में हुए। धमाके से लेबनान में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम कर दिया गया है।
हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर धमाके के लगाए आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर धमाके के आरोप लगाया है, क्योंकि उनके सारे पेजर्स एक साथ फटे है, जो महज कुछ महीने पहले न्यू मॉडल के खरीदें गए थे। बता दें कि ये सीरियल ब्लास्ट लेबनान में फिलहाल की पहली घटना है। जब से गाजा और इजरायल की बीच जंग शुरू हुई है। तब से हिज्बुल्लाह हमास का साथ दे रहा है। क्योंकि, उनको ईरान का समर्थन प्राप्त है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर पैर पसार रहा पोलियो! वजह जान माथा पकड़ लेंगे आप, जानें पूरा सच
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।