लंदन में सड़क दुर्घटना में भारतीय छात्रा की हुई मौत, कचरे के ट्रक ने कुचलकर उतारा दिया मौत के घाट

लंदन में बीते हफ्ते ट्रक से कुचलकर एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मरने वाली छात्रा की उम्र 33 साल थी, जिसकी पहचान चेइस्ता कोचर के रूप में की गई है।

लंदन में भारतीय छात्रा की मौत। लंदन में बीते हफ्ते ट्रक से कुचलकर एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मरने वाली छात्रा की उम्र 33 साल थी, जिसकी पहचान चेइस्ता कोचर के रूप में की गई है। पीड़ित छात्रा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में PHD की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र पहले नीति आयोग में काम कर चुकी थी। वह  लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से व्यवहार विज्ञान में पीएचडी कर रही थी। वह सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COI) के महानिदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एसपी कोचर की बेटी थीं।नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत ने कोचर की मौत की खबर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की।

नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत ने एक्स पर लिखा कि चेइस्ता कोचर ने @NITIAayog में  #LIFE कार्यक्रम में मेरे साथ काम किया। वह  Nudge यूनिट में थीं और LSE में व्यवहार विज्ञान में PHD करने गई थीं। लंदन में साइकिल चलाते समय एक भयानक  दुर्घटना में उनका निधन हो गया। वह उज्ज्वल, मेधावी और बहादुर थीं। वो बहुत जल्दी चली गईं। बता दें कि चेइस्ता कोचर को 19 मार्च को एक कचरा ट्रक ने टक्कर मार दी थी जब वह साइकिल से घर जा रही थी। हादसे के दौरान उनके आगे साइकिल चला रहे उनके पति प्रशांत ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका।

 

 

चेइस्ता कोचर के पिता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

चेइस्ता कोचर के पिता सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एसपी कोचर ने अपनी बेटी को याद करते हुए लिंक्डइन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा।  मैं अभी भी लंदन में अपनी बेटी चेइस्ता कोचर के डेड बॉडी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा हूं। 19 मार्च को LSE से साइकिल चलाते हुए जा रही थी। उसी वक्त एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस हादसे ने हमें और उसके दोस्तों को तबाह कर दिया है। चेइस्ता कोचर सितंबर 2023 में लंदन चली गई थीं। 

इससे पहले वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहती थीं। LSE में एडमिशन लेने से पहले उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय, अशोक विश्वविद्यालय,  पेंसिल्वेनिया और शिकागो विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई पूरी की थी।

ये भी पढ़ें: Video: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- ‘AAP को दी थी 133 करोड़ की फंडिंग , केजरीवाल ने भुल्लर को रिहा करने का किया था वादा’

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD