PM Modi Upcoming USA Visit: अमेरिका ने कहा- 'भारत के साथ आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करेंगे'

Published : Jun 06, 2023, 08:15 AM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 09:20 AM IST
vedant patel

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर यूएसए डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रिसिंपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने कहा कि हम भारत के साथ सुरक्षा संबंध और मजबूत करेंगे। 

PM Modi Upcoming USA Visit. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रिंसिपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने कहा कि हम पीएम मोदी के दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों पर जोर देंगे। कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध काफी मजबूत हैं और हम इस दौरे पर मजबूत आर्थिक और रक्षा समझौतों की तरफ फोकस कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि हम पीएम मोदी के दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कब होगा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने यानि 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के आमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे। वेदांत पटेल ने कहा कि भारत के साथ हमारे संबंध काफी गहरे हैं और हम इस दौरे पर कई मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। इसमें इकॉनमिक टाइज से लेकर सिक्योरिटी और ट्रेड जैसे मुद्दे शामिल हैं।

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका पहुंचेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति उनके सम्मान में डिनर होस्ट करेंगे। अमेरिकी कांग्रेस ने पीएम मोदी को ज्वाइंट मीटिंग को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी, सीनेट मेजॉरिटी लीडर चक सूमर, सीनेट रिपब्लिकन लीडर मिक मैककोनेल और हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि आप आपके भाषण के दौरान मौको होगा कि आप भारत के विजन को सामने रखेंगे।

भारत-अमेरिका संबंधों का नया दौर

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया सहित तीन देशों का दौरा किया, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी हुई। इस दौरान जो बाइडेन ने कहा कि मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए। यह बातें भारत और अमेरिका के बीच नए दौरे के संबंधों का खुलासा करता है। पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें

EAM Jaishankar: नामिबिया में गुजरात के हीरा व्यापारियों से मिले विदेश मंत्री जयशंकर

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video