PM Modi Upcoming USA Visit: अमेरिका ने कहा- 'भारत के साथ आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर यूएसए डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रिसिंपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने कहा कि हम भारत के साथ सुरक्षा संबंध और मजबूत करेंगे।

 

Manoj Kumar | Published : Jun 6, 2023 2:45 AM IST / Updated: Jun 06 2023, 09:20 AM IST

PM Modi Upcoming USA Visit. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रिंसिपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने कहा कि हम पीएम मोदी के दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों पर जोर देंगे। कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध काफी मजबूत हैं और हम इस दौरे पर मजबूत आर्थिक और रक्षा समझौतों की तरफ फोकस कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि हम पीएम मोदी के दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कब होगा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने यानि 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के आमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे। वेदांत पटेल ने कहा कि भारत के साथ हमारे संबंध काफी गहरे हैं और हम इस दौरे पर कई मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। इसमें इकॉनमिक टाइज से लेकर सिक्योरिटी और ट्रेड जैसे मुद्दे शामिल हैं।

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका पहुंचेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति उनके सम्मान में डिनर होस्ट करेंगे। अमेरिकी कांग्रेस ने पीएम मोदी को ज्वाइंट मीटिंग को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी, सीनेट मेजॉरिटी लीडर चक सूमर, सीनेट रिपब्लिकन लीडर मिक मैककोनेल और हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि आप आपके भाषण के दौरान मौको होगा कि आप भारत के विजन को सामने रखेंगे।

भारत-अमेरिका संबंधों का नया दौर

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया सहित तीन देशों का दौरा किया, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी हुई। इस दौरान जो बाइडेन ने कहा कि मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए। यह बातें भारत और अमेरिका के बीच नए दौरे के संबंधों का खुलासा करता है। पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें

EAM Jaishankar: नामिबिया में गुजरात के हीरा व्यापारियों से मिले विदेश मंत्री जयशंकर

Share this article
click me!