सार

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) ने नामिबिया में गुजरात के हीरा व्यापारियों (Diamond Business Owner) से मुलाकात की। उन्होंने अर्थव्यवस्था की मजबूती और वास्तविक दोस्ती पर बाद की।

EAM Jaishankar. नामिबिया के दौरे पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात के रहने वाले हीरा व्यापारियों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने भारत के विकास और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर जोर दिया। साथ ही वास्तविक दोस्ती को लेकर भी बड़ी बातें कहीं। जयशंकर ने ट्वीट किया कि यह देखकर अच्छा लगा कि गुजरात के हीरा कारोबारी नामिबिया में भी सक्रिय हैं। साथ ही नामिबिया की सरकार देश की इकॉनमी में उनके सहयोग की तारीफ भी करती है।

विदेश मंत्री ने नामिबिया में म्यूजियम का किया दौरा

नामिबिया दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री ने वहां के नेशनल इंडिपेंडेंस म्यूजियम का भी दौरा किया और कहा कि यह ग्लोबल साउथ सॉलिडिरीटी का प्रतीक है। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि नामिबिया इंडीपेंडेंस म्यूजियम का दौरा किया। यह ग्लोबल साउथ सॉलिडिरीटी का प्रतीक होने के साथ ही आजादी के संघर्ष का भी प्रतीक है। विदेश मंत्री का यह पहला नामिबिया दौरा है। जयशंकर ने भारत और नामिबिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती की वकालत की। नामिबिया के इंटरनेशनल रिलेशन एंड कूपरेशन के डिप्टी मिनिस्टर ने एस जयशंकर का स्वागत किया। इस दौरे पर जयशंकर की नामिबिया के टॉप मंत्रियों से मुलाकात है।

नामिबिया से पहले दक्षिण अफ्रीका पहुंचे जयशंकर

नामिबिया से पहले भारतीय विदेश मंत्री साउथ अफ्रीका के केपटाउन का दौरा किया। यहां पर उन्होंने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान जयशंकर ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन दशकों के संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। विदेश मंत्री ने नामिबिया में भारतीय डायसोपरा को संबोधित किया। इस दौरान ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे पर लोगों ने दुख व्यक्त किया। भारत में हुए इस हादसे पर दुनिया के कई देशों के लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी।

यह भी पढ़ें

क्राइम शो देखकर महिला के अंदर जागा मर्डर का इंट्रेस्ट, हत्या कर लाश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा