ये हैं धालीवुड यानी बांग्लादेशी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री माहिया माही। ये अपनी हर Good News सोशल मीडिया के जरिये ही मानों ब्लास्ट करती हैं। पिछले साल उन्होंने फेसबुक के जरिये अपने निकाह की न्यूज को वायरल करके फैन्स को चौंकाया था, अब बताया है कि वे प्रेग्नेंट हैं।
ढाका. ये हैं धालीवुड यानी बांग्लादेशी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री (Dhallywood actress Mahiya Mahi) माहिया माही। ये अपनी हर Good News सोशल मीडिया के जरिये ही मानों ब्लास्ट करती हैं। पिछले साल उन्होंने फेसबुक के जरिये अपने निकाह की न्यूज को वायरल करके फैन्स को चौंकाया था, अब बताया है कि वे प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि बांग्लादेश के सिनेमा को धॉलीवुड (Dhallywood) के नाम से जाना जाता है।
जल्द ही मैं मां बनने जा रही हूं
लोकप्रिय धालीवुड एक्ट्रेस माहिया माही ने सोमवार रात अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से अपनी प्रेग्नेंसी की एक ऐलान किया। माही ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा-"मैं कभी भी उतना खुश नहीं रही, जितना मैं अभी हूं। जल्द ही मैं मां बनने जा रही हूं।”
माही ने यह भी खुलासा किया मीडिया को दो महीने पहले इस बारे में पता चल गया था, अब वे इसका ऐलान कर रही हैं। माहिया माही ने कहा: "मैं अपनी खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती। मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय है। हमारे लिए प्रार्थना करते रहें, शायद 6-7 महीने बाद मैं अपने नए मेहमान के आने की घोषणा कर सकूं।"
निकाह का ऐलान भी फेसबुक के जरिये किया था
पिछले साल 13 सितंबर, 2021 को माही ने गाजीपुर के बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन कमरुज्जमां सरकार रकीब(Kamruzzaman Sarker Rakib) से निकाह किया था। तब माही ने यह जानकारी फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये शेयर करते हुए सभी का आशीर्वाद मांगा था। माही ने इससे पहले एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि 13 सितंबर को वो अपने प्रशंसकों को एक सरप्राइज देना चाह रही हैं। इससे पहले माही ने सिलहट के एक व्यवसायी महमूद परवेज ओपू के साथ निकाह किया था। हालांकि मई,2021 में तलाक हो गया था।
यह भी जानें
महिया शरमिन अख्तर निपा (Mahiya Sharmin Akter Nipa) को माहिया माही के नाम से जाना जाता है। ये बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक पैसा पाने वाली अभिनेत्री के रूप में गिनी जाती हैं। इन्होंने 2012 में फिल्म भालोबशर रोंग(Bhalobashar Rong) से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसने बॉक्स पर झंडे गाड़ दिए थे। सरकार रकीब गाजीपुर ने भावल बद्रे आलम गवर्नमेंट कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद ढाका यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन हासिल की है। माही की पिछली शादी महमूद परवेज ओपू से हुई थी। मई में अलग होने से पहले, 2016 से 2021 तक उनकी शादी को पांच साल हो गए थे।
यह भी पढ़ें
दुनिया के नंबर-1 रईस एलन मस्क की कॉलेज टाइम की गर्लफ्रेंड ने वायरल कर दीं अनदेखीं तस्वीरें और Love Letters
महारानी के ताज पर सजे दुनिया के सबसे बडे़ 'कोहिनूर' हीरे को लेकर फिर Controversy, 15 अरब है इसकी कीमत