पाकिस्तान में लश्कर कमांडर हाफिज सईद के घर के पास हुआ बम विस्फोट, दो की मौत 16 घायल

धमाके के बाद पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 10:35 AM IST

लाहौर। पाकिस्तान में बड़ा बम विस्फोट हुआ है। बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बम धमाका लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक हाफिज सईद के घर के पास हुआ है। धमाके के बाद पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था। 

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः सीआईडी इंस्पेक्टर की श्रीनगर में आतंकवादियों ने मारी गोली, नमाज पढ़कर लौट रहे थे

स्थानीय लोगों के अनुसार बम का धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों के खिड़कियों के कांच टूट गए। वारदात स्थल के नजदीक कई मकान डैमेज हो गए हैं। 
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दर ने इस बम धमाके की निंदा करते हुए साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ेंः माल्या-नीरव मोदी-मेहुल चोकसी की 18170 करोड़ की संपत्तियां जब्त, ईडी ने सीज कर केंद्र और बैंकों को सौंपा

Share this article
click me!