Watch Video: मलाला यूसुफजई ने की गाजा हॉस्पिटल हमले की निंदा, कहा- 'मैं भयभीत हूं'

गाजा के हॉस्पिटल पर रॉकेट हमले को लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब शांति नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी गाजा हॉस्पिटल हमले की निंदा की है।

 

Malala Yousafzai. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने गाजा के हॉस्पिटल पर हुए हमले की निंदा की है। मलाला ने कहा कि वह बहुत भयभीत हैं। इसके साथ ही मलाला ने फिलिस्तीन को 2.5 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है। मलाला ने अपने वीडियो मैसेज में गाजा में अल-अहली हॉस्पिटल पर बमबारी पर दुख व्यक्त किया और घटना की खुले तौर पर निंदा की है।

गाजा हॉस्पिटल हमले में 500 की मौत

Latest Videos

गाजा में हुए विस्फोट के बाद वहां का अल अहली हॉस्पिटल तबाह हो गया। इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हॉस्पिटल पर हुए हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। इजराइल ने दावा किया है कि यह हमला हमास के समर्थन वाले इस्लामिक जिहाद संगठन ने किया गया है। इजराइल ने कुछ वीडियो फुटेज और ऑडियो क्लिप जारी करके अपनी बात कही है। वहीं, हमास ने दावा किया कि इजराइल ने निर्दोष गाजावासियों पर हवाई हमला किया है। इस युद्ध का खामियाजा बच्चे और बुजुर्गों को भुगतना पड़ा है, जिनका ईलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा था।

 

 

मलाला युसूफजई ने क्या कहा

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने वीडियो मैसेज जारी किया और कहा कि गाजा के अल-अहली हॉस्पिटल पर बमबारी पर बेहद दुख है। मलाला ने इस घटना की खुले तौर पर निंदा की है। मलाला ने कहा कि मैं बहुत भयभीत हूं और इजरायली सरकार से गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने और युद्ध विराम का आह्वान करती हूं। मैं फिलीस्तीन की मदद करने वाली तीन चैरिटी संस्थाओं को $300K की सहायता दे रही हूं। मलाला ने कहा कि आम लोगों पर हमला हो रहा है, यह गलत है। मलाला ने आगे कहा कि मैं इजराइल, फिलिस्तीन और दुनिया भर से शांति की मांग कर रहे लोगों के साथ अपनी आवाज मिला रही हूं। सामूहिक सजा इसका जवाब नहीं है। गाजा की आधी आबादी 18 साल से कम उम्र की है और उन्हें बाकी जिंदगी नहीं जीनी चाहिए। इस बमबारी और अन्यायपूर्ण कब्जे के तहत उनका जीवन नर्क बन रहा है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: भारत ने कड़े किए नियम- ‘बिना अनुमति उड़े हैंग ग्लाइडर तो मार गिराया जाएगा’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts