मलेशिया में पेट्रोनास गैस पाइपलाइन में भीषण आग-SHOCKING Video Viral

सार

शुरुआती जानकारी के अनुसार, इलाके के 49 घरों को नुकसान पहुंचा है और 69 लोगों को झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आग का गोला किसी परमाणु बम विस्फोट जैसा लग रहा है जो आसमान की ओर उठ रहा है। रिहायशी इलाके से सैकड़ों फीट ऊपर उठा आग का गोला किसी को भी डराने के लिए काफी है। लेकिन, यह कोई परमाणु बम विस्फोट नहीं था। बल्कि मलेशिया में पेट्रोनास गैस पाइपलाइन में आग लग गई थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के इलाकों से 63 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टों में कहा गया है कि आग पर काबू पाने और आसपास के इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह मलेशियाई राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके सेलांगोर राज्य के पूचोंग शहर में यह दुर्घटना हुई।

Latest Videos

 

 

 

पेट्रोनास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पाइपलाइन फट गई है। अग्निशमन विभाग ने कहा कि 500 मीटर लंबी पाइपलाइन बंद कर दी गई है और इलाके के लगभग 49 घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। यह हादसा आज (1 अप्रैल) सुबह हुआ। नारंगी रंग की आग की लपटों की तस्वीरें और वीडियो क्षितिज तक उठते हुए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tahawwur Rana केस में इजराइल क्यों दे रहा है भारत को धन्यवाद?। Abhishek Khare
Agra: टेंट के खंभों पर चढ़ गए Karni Sena के लोग, केंद्रीय मंत्री SP Singh Baghel ने क्या कहा