शादी के 1 दिन बाद ही शख्स ने 3 लाख रु में बेच दी अपनी पत्नी, हनीमून के बहाने ले गया था दूसरे शहर

Published : Jul 03, 2020, 10:08 AM ISTUpdated : Jul 03, 2020, 12:21 PM IST
शादी के 1 दिन बाद ही शख्स ने 3 लाख रु में बेच दी अपनी पत्नी, हनीमून के बहाने ले गया था दूसरे शहर

सार

पाकिस्तान के गुजरांवाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने शादी के एक दिन बाद ही अपनी पत्नी को बेच दिया। शख्स शादी के अगले दिन पत्नी को घुमाने के नाम पर लाहौर ले गया था।

लाहौर. पाकिस्तान के गुजरांवाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने शादी के एक दिन बाद ही अपनी पत्नी को बेच दिया। शख्स शादी के अगले दिन पत्नी को घुमाने के नाम पर लाहौर ले गया था। उस्मान ने अपनी पत्नी को 1.3 लाख रुपए में (करीब 3 लाख पाकिस्तान रुपए) में बेच दिया। 

मामला उस समय सामने आया, जब महिला खरीदारों के चुंगल से भागकर पुलिस के पास पहुंचकर मामले की जानकारी दी। महिला तीन हफ्ते बाद वहां से भागने में कामयाब हो सकी। 



घुमाने के लिए लाहौर ले गया था पति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस्मान पत्नी को घुमाने के नाम पर लाहौर ले गया था। यहां शहर पहुंचते ही उसने पत्नी का सौदा कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

भागकर मायके पहुंचे में कामयाब हुई महिला
महिला तीन हफ्ते बाद किसी तरह से लाहौर से अपने मायके गुजरांवाला पहुंचने में कामयाब हो सकी। यहां उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों की मदद से वह पुलिस में शिकायत करने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे 1.3 लाख रुपए में बेच दिया था। मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला का मेडिकल चेकअप भी कराया गया गया है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तोशाखाना केस में पूर्व पीएम इमरान खान और बुशरा बीबी को 17 साल की जेल! 1-1 करोड़ जुर्माना भी!
अमेरिका ने भारत-पाक संघर्ष में क्या भूमिका निभाई? रूबियो ने ट्रंप के 70 बार के दावे की बताई कहानी