कैलिफोर्निया के बार्डर पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के शरीर में करीब 52 बैग रेपटाइल्स मिले हैं। अधिकारियों ने कहा कि सींग वाली 43 छिपकलियों और नौ सांप थे जो उसकी जैकेट, पतलून की जेब और कमर के क्षेत्र में छिपाए गए थे।
लॉस एंजिल्स। आम तौर पर सांप (snakes) व छिपकलियों (Lizards) से मनुष्य दूरी ही बनाकर रखना चाहता है। लेकिन कोई सांप- सींग वाली छिपकलियां अपनी जेबों और पैंट में रखा हो तो आश्चर्य के स्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है। अमेरिका में एक व्यक्ति की पैंट के अंदर व जेब में करीब 9 सांप व सींग वाली छिपकलियां कई दर्जन मिली हैं। जब पुलिस तलाशी लेने लगी तो सांप-छिपकलियां देख सभी हैरान रह गए।
अमेरिकी बार्डर पर हो रही थी तलाशी...
संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया बार्डर पर तलाशी चल रही थी। उसी दौरान एक ट्रक निकल रहा था। कैलिफोर्निया बार्डर पर ड्यूटी कर रहे कस्टम अधिकारियों ने ट्रक में बैठे व्यक्ति को नीचे उतरने को कहा और रूटीन जांच करने लगे। ट्रक वाले व्यक्ति की तलाशी लेने के लिए जैसे ही अधिकारी ने हाथ बढ़ाया, पैंट से सांप निकला। पैंट के अंदर, कमर में और पैंट की जेबों में करीब 9 खतरनाक सांप निकले। इसके बाद करीब 43 छिपकलियां भी थीं जिनके सींग थे। इतनी बड़ी संख्या में सांप-छिपकलियां व्यक्ति के शरीर में छुपाए रखने से अधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए।
अमेरिकी कस्टम ने कहा-तस्करी के लिए जान जोखिम में
कैलिफोर्निया के बार्डर पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के शरीर में करीब 52 बैग रेपटाइल्स मिले हैं। अधिकारियों ने कहा कि सींग वाली 43 छिपकलियों और नौ सांप थे जो उसकी जैकेट, पतलून की जेब और कमर के क्षेत्र में छिपाए गए थे।
सैन डिएगो में सीमा शुल्क और सीमा गश्ती के सिडनी अकी ने कहा कि तस्कर अपने उत्पाद को पाने के लिए हर संभव कोशिश करते रहते हैं। जीवित सरीसृप के सीमा पार आम बात है। तस्कर अपने सामानों को पार कराने के दौरान न अपनी जान या स्वास्थ्य की परवाह करते हैं न ही सांपों या इन दुलर्भ छिपकलियों की।
तस्कर और सांपों-छिपकलियों को क्वारंटीन
उधर, कैलिफोर्निया बार्डर पर आरोपी व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए व्यक्ति व सांपों-छिपकलियों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
गुजरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद साथ खाया खाना
पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने दिया जवाब: यह लोकप्रिय जनादेश नहीं, मशीनरी का है जनादेश