मां की हरकतों ने बेटे को बना दिया हत्यारा, बर्बाद हो गई थी जापान के Ex-PM को गोली मारने वाले की फैमिली

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे की हत्या करने वाले सख्श की जिंदगी भी कुछ कम रहस्यमय नहीं है। अब दावा किया जा रहा कि कुछ धार्मिक कारणों से उसका परिवार बिखर गया था। हत्यारे के घर की जांच में कई बम व बंदूकें मिली हैं। 

Manoj Kumar | Published : Jul 9, 2022 8:03 AM IST

नई दिल्ली. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अब की 8 जुलाई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले सख्श को पकड़ लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हत्यारे ने बताया कि एक धार्मिक समूह के कारणों की वजह से उसका परिवार बिखर गया था, क्योंकि उसकी मां उस धार्मिक समूह के प्रति जुनून से जुड़ी हुई थी। बाद में दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। 

हत्या का यह कारण बताया
पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे की हत्या करने वाले 41 वर्षीय आरोपी तेत्सुया यामागामी को घटनास्थल पर गिरफ्तार किया गया था। 67 वर्षीय अबे की बाद में मृत्यु की पुष्टि की गई। जांच के करीबी सूत्रों के अनुसार यामागामी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा कि वह अबे को मारने का इरादा रखता था। संदिग्ध ने एक धार्मिक समूह के नाम भी बताया। कहा कि उसकी मां व धार्मिक समूह के बीच पैसे के लिए अनबन हुई जिसके कारण उसका परिवार बिखर गया। हत्या करने वाले सख्श का कहना है कि इस धार्मिक समूह को पूरे जापान में बढ़ावा देने का काम शिंजो अबे ने किया था। इसी कारण से वह शिंजो से नाराज था और उन्हें निशाना बनाया। हत्या करने वाले सख्श ने यह भी कहा कि वे शिंजो के राजनैतिक विचारों का विरोधी नहीं है बल्कि उसकी नाराजगी उस धार्मिक समूह से थी, जिससे उसका परिवार टूटा। 

Latest Videos

क्या कहती है स्थानीय पुलिस
जापान की नारा प्रीफेक्चुरल पुलिस ने माना है कि संदिग्ध ने अबे को इसलिए मारा क्योंकि उसे विश्वास था कि अबे की वजह से वह धार्मिक समूह आगे बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस अभी और भी जांच कर रही है ताकि हत्या का असली मकसद सामने आ सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे परिवार के साथ उस धार्मिक समूह के रिश्तों की भी सावधानीपूर्वक जांच कर रहे हैं। 

बेबसाइट से जानकारी ली, ट्रेन से पहुंचा
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव उम्मीदवार की ओर से 8 जुलाई को अबे की मौजूदगी में तय की गई थी। हत्यारोपी ने बताया कि उसने एक वेबसाइट से कार्यक्रम की जानकारी ली और ट्रेन से चलकर घटनास्थल पर पहुंचा था। हत्या करने वाले आरोपी ने यह भी बताया कि उसने कई अलग-अलग पार्ट्स खरीदकर गन तैयार की थी, जिसे स्प्रिंग से बांधा गया था। 

घर मिली बंदूकें और बम
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पकड़े गए संदिग्ध ने नारा प्रीफेक्चुरल पुलिस को बताया कि उसने हमले में इस्तेमाल की गई बंदूक को खुद ही बनाया था। उसने बमों के साथ कई ऐसे हथियार बनाए हैं। यामागामी के नारा शहर के घर की तलाशी लेने वाली पुलिस को भी वहां कई बंदूकें मिलीं। कमरे पर बम भी मिला है जो  इस बात का संकेत है कि उसने पहले से ही हत्या की प्लानिंग कर ली थी। 

यह भी पढ़ें

नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन और एंथनी अल्बनीज ने संयुक्त बयान जारी कर शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि


 

Share this article
click me!

Latest Videos

90 दिन तक उड़ान भर सकता है भारत का बनाया खास Aircraft, जानिए खास बातें
पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Gaya Train Accident: पटरी से उतरा और खेत में चलने लगा इंजन, जमकर वायरल हुआ वीडियो
BJP की बढ़ी टेंशन, अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा #Shorts
मेरठ: एक साथ उठे 10 जनाजे, रोया हुजूम-बेहोश हुए कई लोग । Meerut Building Collapse