घटना के बाद लोगों ने हमलावार के साथ मारपीट की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हमले में पांच लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक और दो की हालत गंभीर है।
हांगकांग: हांगकांग में एक हमलावर ने कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया और लोकतंत्र समर्थक एक नेता का कान चबा लिया। हमले में पांच लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है। पिछले पांच महीनों से सरकार में सुधार की मांग को ले कर चल रहे प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस ने रविवार को कई मॉल पर दबिश दी। यह खूनी हमला हांगकांग के सिटीप्लाजा के व्यापारिक परिसर के बाहर हुआ। स्थानीय मीडिया के अनुसार हमलावर ने पीड़ितों से कहा कि हांगकांग चीन का हिस्सा है।
हमले में पांच लोग घायल
टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि हमलावर जिला पार्षद एंड्रयू चियू के कान को चबा रहा है। दरअसल हमलावर लोगों पर हमला करने के बाद भागने की फिराक में था और चियू ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी। घटना के बाद लोगों ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया। हमले में पांच लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक और दो की हालत गंभीर है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)