पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच बढ़ी कड़वाहट, PAK ने काबुल में बंद किया विजा ऑफिस

दूतावास के प्रवक्ता ने व्हॉट्सऐप पर एक मैसेज शेयर किया, जिसके मुताबिक कार्यालय “अगली सूचना तक” बंद रहेगा। बता दें कि कार्यालय रोजाना लगभग 1500 वीजा आवेदनों को देखता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2019 5:49 AM IST

काबुल: काबुल में पाकिस्तान दूतावास ने कहा कि वह अफगानिस्तान की राजधानी में अपने कमर्शियल कार्यालय को सुरक्षा कारणों के चलतेल कुछ समय के लिए बंद कर रहा है। पाकिस्तान ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है जब हाल के दिनों में दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ा है। 

अगली सूचना तक कार्यालय रहेगा बंद

वीजा केंद्र का बंद होना कई अफगानिस्तानियों के लिए बड़ा झटका है क्योंकि रोजाना सैकड़ों लोग इलाज, सामान लाने-ले जाने और कॉलेजों  के लिए वीजा का आवेदन करते हैं। दूतावास के प्रवक्ता ने व्हॉट्सऐप पर एक मैसेज शेयर किया, जिसके मुताबिक कार्यालय सोमवार से “अगली सूचना तक” बंद रहेगा। बता दें कि कार्यालय रोजाना लगभग 1500 वीजा आवेदनों को देखता है।

दूतावास कर्मचारी होते हैं परेशान

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दूतावास कर्मचारीयों को परेशान किया जा रहा है। बयान में कहा गया, “उन्हें सड़कों पर रोका जाता है और उनकी गाड़ियों को टक्कर भी मारी जाती है।” पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन भी आम बात है और यह कई बार इसलिए भी होता है क्योंकि लोग वीजा के लिए लंबे इंतजार के समय या फिर सुरक्षा जांच के लिए लंबी कतार में खड़े होने से नाखुश होते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!