अफगानिस्तान: काबुल स्थित मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर बम धमाका, मारे गए कई लोग

अफगानिस्तान राजधानी काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर बम धमाका होने से कई लोग मारे गए हैं। धमाके की चपेट में आकर कई घायल हुए हैं। आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है। 

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर रविवार को बड़ा बम धमाका हुआ है। बम विस्फोट की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट मिली है। हालांकि आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है। धमाके के चलते कई लोग घायल हुए हैं।  

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने बताया कि रविवार सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ है। इसके चलते हमारे कई नागरिक मारे गए हैं। कई घायल हुए हैं। जांच चल रही है। तक्कुर ने हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी। 

Latest Videos

तीन दिन पहले तखार प्रांत में हुआ था धमाका
यह विस्फोट उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में हुए विस्फोट के तीन दिन बाद हुई है। इस बम धमाके में चार लोग घायल हुए थे। तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने विस्फोट की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि बम स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों के डेस्क के नीचे रखा गया था। बीते सोमवार को एक विस्फोट में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। 

यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना के कहर के बीच शी जिनपिंग ने दिया नए साल का संदेश, कहा- दिख रही उम्मीद की रोशनी

इससे पहले 12 दिसंबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने काबुल में चीनी कारोबारियों के बीच लोकप्रिय एक होटल पर हमला किया था। बता दें कि तालिबान के सत्ता में वापस आने के बाद से अफगानिस्तान में बम विस्फोट और हमले बढ़ें हैं। कई हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट समूह के लोकल ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें- पोप इमेरिटस बेनेडिक्ट XVI का निधन, 600 वर्ष में इस्तीफा देने वाले पहले ईसाई धर्मगुरु रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market