Accident in Pakistan: बलूचिस्तान में भीषण हादसा, खाई में वैन गिरने से 22 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान इलाके में बुधवार सुबह भीषण हादसा (Accident) हो गया। यहां के झोस हाईवे पर किला सैफुल्लाह के पास यात्रियों से भरी एक वैन सैकड़ों फीट खाई में पलट गई। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्चे को भी चोट लगी है।

rohan salodkar | Published : Jun 8, 2022 9:16 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 02:57 PM IST

कराची. पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाके में बुधवार सुबह एक यात्री वैन सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गई, जिनमें 22 लोगों की मौत हो गई है। किला सैफुल्लाह के पास अख्तरजई की पहाड़ियों पर यह हादसा तब हुआ, जब ड्राइवर वैन को सही तरीके से नहीं घुमा सका। बताया जाता है कि यहां करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी घुमावदार सड़क है, जिस पर हादसा हुआ।

झोब जिले के डिप्टी कमिश्नर हाफिज मोहम्मद कासिम ने बताया कि यह पैसेंजर वैन लोरालिया से झोब शहर की ओर जा रही थी। यह वैन पहाड़ी की उंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 10 शव बरामद किये जा चुके हैं। खाई गहरी और संकरी है, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पास के हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही रेस्क्यू अभियान के लिए क्वेटा से टीम बुलाई गई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों से कहा कि राहत व बचाव कार्य में कोई कमी न रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न होने पाये इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं। बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाके सहित देश में हर साल सैकड़ों लोगों की सड़क हादसे में जान चली जाती है।

Share this article
click me!