ट्रंप और एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें? नीतियों के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग

Published : Apr 06, 2025, 07:03 AM IST
Protest Against Donald Trump And Musk

सार

Protest Against Elon Musk and Trump: शिंगटन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और ट्रंप सरकार की नीतियों और फैसलों का विरोध किया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन लोगों का गुस्सा साफ नजर आया।

Protest Against Elon Musk and Trump: शनिवार को अमेरिका के कई शहरों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुए। वाशिंगटन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और ट्रंप सरकार की नीतियों और फैसलों का विरोध किया।

सड़क पर उतरे हजारों लोग

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार हजारों संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है, सामाजिक सुरक्षा के दफ्तर बंद कर रही है, अप्रवासी लोगों को देश से निकालने की कोशिश हो रही है और ट्रांसजेंडर समुदाय की सुरक्षा कम की जा रही है। लोगों ने इन फैसलों को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि इससे आम लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ेगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन लोगों का गुस्सा साफ नजर आया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को यूरोप के कई शहरों में सैकड़ों लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस वैश्विक विरोध अभियान को 'हैंड्स ऑफ' नाम दिया गया है, जिसमें लोगों ने अमेरिकी नीतियों और सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। वाशिंगटन डी.सी. में एक प्रदर्शनकारी ने राष्ट्रपति ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "हमारे राष्ट्रपति अब दूसरों के हितों की कठपुतली बन चुके हैं। टैरिफ हमारे देश को बर्बाद करने का एक हथियार है।"

यह भी पढ़ें: दर्द होगा लेकिन रिजल्ट ऐतिहासिक होगा...टैरिफ पर Trump ने अमेरिकियों से कहा-इकोनॉमिक क्रांति शुरू है

अमेरिकी राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग

वाशिंगटन डी.सी. में एक प्रदर्शनकारी ने राष्ट्रपति ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "हमारे राष्ट्रपति अब दूसरों के हितों की कठपुतली बन चुके हैं। टैरिफ हमारे देश को बर्बाद करने का एक हथियार है।"इस विरोध की गूंज सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रही। जर्मनी के बर्लिन में टेस्ला शोरूम के बाहर प्रदर्शन किया गया, जबकि फ्रैंकफर्ट में "ओवरसीज़ डेमोक्रेट्स" समूह के सदस्यों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग की।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?