ज़ेलेंस्की का अमेरिका पर गुस्सा: इतना ताक़तवर देश, फिर भी रूस का नाम लेने से डर

Published : Apr 06, 2025, 12:48 AM IST
Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy addresses concerns over Russia’s response to the ceasefire proposal. (Photo: X/ @ZelenskyyUa)

सार

Zelensky Criticizes US: Ukraine के President Volodymyr Zelensky ने अमेरिका की प्रतिक्रिया को बताया कमज़ोर। Kryvyi Rih हमले में Russian मिसाइल से मारे गए 9 बच्चों समेत 19 लोग। ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस का नाम लेने से भी डरते हैं!

Zelensky Criticizes US: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपने गृहनगर क्रिवी रीह (Kryvyi Rih) पर हुए भीषण रूसी हमले के बाद अमेरिका पर तीखा हमला बोला है। नाराजगी जताते हुए ज़ेलेस्की ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में अमेरिका पर कमज़ोर प्रतिक्रिया देने और रूस का नाम लेने से डरने का आरोप लगाया है।

हमले में 9 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत

दरअसल, रूस द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले में क्रिवी रीह शहर में भारी तबाही मची है। इस हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 9 बच्चे शामिल है। इस हमले के बाद ज़ेलेंस्की ने अमेरिका पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इतना ताकतवर देश, इतना मजबूत राष्ट्र फिर भी इतनी कमजोर प्रतिक्रिया?

रूस शब्द बोलने से भी डर रहे हैं अमेरिका वाले

ज़ेलेंस्की ने अमेरिका की उस प्रतिक्रिया की आलोचना की जिसमें रूस का नाम तक नहीं लिया गया। उन्होंने लिखा: वे 'रूसी' शब्द तक कहने से डरते हैं, उस मिसाइल के लिए जिसने बच्चों को मार डाला।

यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक (Bridget Brink) ने ट्वीट कर कहा कि हमें डरावनी खबर मिली कि एक बैलिस्टिक मिसाइल प्लेग्राउंड और रेस्टोरेंट के पास आकर गिरी। 6 बच्चों समेत 16 की मौत हुई। यही कारण है कि यह युद्ध अब खत्म होना चाहिए। लेकिन ज़ेलेंस्की को यह प्रतिक्रिया नाकाफी लगी। उन्होंने दो टूक कहा कि हमें युद्ध को खत्म करने के लिए सिर्फ बयान नहीं, रूस पर दबाव चाहिए।

सीज़फायर नहीं, बच्चों की हत्या चुन रहा रूस

ज़ेलेंस्की ने लिखा कि हां, युद्ध खत्म होना चाहिए। लेकिन उसके लिए हमें सच्चाई को नाम देना होगा। हमें उस पर दबाव डालना होगा जो इस युद्ध को जारी रखे हुए है। वह है रूस, जो बार-बार बच्चों को मारने का रास्ता चुनता है।

UK और France ने दोहराया समर्थन

UK के चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ सर टोनी रडाकिन (Sir Tony Radakin) और फ्रांस के जनरल थिएरी बर्कहार्ड (Thierry Burkhard) ने ज़ेलेंस्की से मुलाकात कर यूक्रेन की सुरक्षा में दीर्घकालिक समर्थन की बात दोहराई।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह