मेगन मर्केल के पिता ने कहा, ब्रिटेन में रंगभेद नहीं, शाही परिवार का किया बचाव

Published : Mar 10, 2021, 11:45 AM ISTUpdated : Mar 10, 2021, 11:48 AM IST
मेगन मर्केल के पिता ने कहा, ब्रिटेन में रंगभेद नहीं, शाही परिवार का किया बचाव

सार

ब्रिटेन के शाही परिवार में प्रिंस हैरी (Prince Harry) की पत्नी मेगन मर्केल (Meghan Markel) के इस खुलासे पर कि शाही परिवार के एक सदस्य ने उनके बच्चे के रंग पर चिंता जताई थी, काफी हंगामा मच गया। वहीं, मेगन मर्केल के पिता थॉमस मर्केल (Thomas Markel) ने शाही परिवार का बचाव करते हुए कहा है कि ब्रिटेन में रंगभेद जैसी कोई चीज नहीं है।  

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन के शाही परिवार में प्रिंस हैरी (Prince Harry) की पत्नी मेगन मर्केल (Meghan Markel) के इस खुलासे पर कि शाही परिवार के एक सदस्य ने उनके बच्चे के रंग पर चिंता जताई थी, काफी हंगामा मच गया। वहीं, मेगन मर्केल के पिता थॉमस मर्केल (Thomas Markel) ने शाही परिवार का बचाव करते हुए कहा है कि ब्रिटेन में रंगभेद जैसी कोई चीज नहीं है। बात दें कि हाल ही में ओपरा विन्फ्रे को प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें मेगन मर्केल ने शाही परिवार से जुड़े कई खुलासे किए थे। ओपरा विन्फ्रे के साथ टीवी पर साक्षात्कार में मेगन ने कहा था शाही परिवार के एक अनाम सदस्य ने उनके बच्चे के सांवले रंग को लेकर चिंता जतायी थी। इस इंटरव्यू के आने के बाद शाही परिवार और बकिंघम पैलेस में हलचल मच गई थी और बकिंघम पैलेस ने इसे लेकर बयान जारी किया था। 

क्या आया बयान
प्रिंसेस मेगन के रंगभेद के आरोप के बाद बकिंघम पैलेस ने कहा है कि ओपरा विन्फ्रे के साथ ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स के इंटरव्यू में रंगभेद से संबंधित मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया गया है। बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है कि पूरा परिवार यह जानकर दुखी है कि हैरी और मेगन के लिए पिछले कुछ वर्ष चुनौतीपूर्ण रहे हैं। यह भी कहा गया कि जो नस्लवाद से जुड़े जो मुद्दे उठाए गए हैं, उनसे सभी चिंतित हैं। यह कहा गया कि इसे बेहद गंभीरता से लिया गया है और परिवार इसका निजी तौर पर समाधान करेगा। बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया कि हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा से ही परिवार के बेहद प्रिय रहे हैं।

क्या कहा था मेगन ने
ओपरा विन्फ्रे के साथ टीवी पर इंटरव्यू में मेगन ने कहा था कि प्रिंस हैरी के साथ शादी के बाद उन्हें अलग-थलग कर दिए जाने और शाही परिवार का साथ नहीं मिलने के कारण उनके मन में आत्महत्या के ख्याल तक आने लगे थे। उन्होंने कहा कि शाही परिवार के एक अनाम सदस्य ने उनके बच्चे की त्वचा के रंग को लेकर चिंता जतायी थी।

मेगन के पिता ने किया शाही परिवार का बचाव
बता दें कि इस प्रकरण के आने के बाद जब शाही परिवार की दुनियाभर में काफी आलोचना होने लगी तो मेगन मर्केल के पिता थॉमस मर्केल ने ब्रिटिश शाही परिवार का बचाव करते हुए सभी आरोपों का खंडन किया। थॉमस मर्केल ने ब्रिटिश मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके मन में शाही परिवार के लिए बहुत सम्मान की भावना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ब्रिटेन में नस्लवाद और रंगभेद नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि लॉस एंजिलिस में रंगभेद हो सकता है, कैलिफोर्निया में रंगभेद हो सकता है, लेकिन यह ब्रिटेन में नहीं है। उन्होंने ओपरा विन्फ्रे के शो को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। 
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?
क्या पाकिस्तान में लोकतंत्र सिर्फ दिखावा है? इमरान खान जेल और मुनीर सुरक्षा पर UN में भारत का हमला