मेगन मर्केल के पिता ने कहा, ब्रिटेन में रंगभेद नहीं, शाही परिवार का किया बचाव

ब्रिटेन के शाही परिवार में प्रिंस हैरी (Prince Harry) की पत्नी मेगन मर्केल (Meghan Markel) के इस खुलासे पर कि शाही परिवार के एक सदस्य ने उनके बच्चे के रंग पर चिंता जताई थी, काफी हंगामा मच गया। वहीं, मेगन मर्केल के पिता थॉमस मर्केल (Thomas Markel) ने शाही परिवार का बचाव करते हुए कहा है कि ब्रिटेन में रंगभेद जैसी कोई चीज नहीं है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 6:15 AM IST / Updated: Mar 10 2021, 11:48 AM IST

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन के शाही परिवार में प्रिंस हैरी (Prince Harry) की पत्नी मेगन मर्केल (Meghan Markel) के इस खुलासे पर कि शाही परिवार के एक सदस्य ने उनके बच्चे के रंग पर चिंता जताई थी, काफी हंगामा मच गया। वहीं, मेगन मर्केल के पिता थॉमस मर्केल (Thomas Markel) ने शाही परिवार का बचाव करते हुए कहा है कि ब्रिटेन में रंगभेद जैसी कोई चीज नहीं है। बात दें कि हाल ही में ओपरा विन्फ्रे को प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें मेगन मर्केल ने शाही परिवार से जुड़े कई खुलासे किए थे। ओपरा विन्फ्रे के साथ टीवी पर साक्षात्कार में मेगन ने कहा था शाही परिवार के एक अनाम सदस्य ने उनके बच्चे के सांवले रंग को लेकर चिंता जतायी थी। इस इंटरव्यू के आने के बाद शाही परिवार और बकिंघम पैलेस में हलचल मच गई थी और बकिंघम पैलेस ने इसे लेकर बयान जारी किया था। 

क्या आया बयान
प्रिंसेस मेगन के रंगभेद के आरोप के बाद बकिंघम पैलेस ने कहा है कि ओपरा विन्फ्रे के साथ ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स के इंटरव्यू में रंगभेद से संबंधित मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया गया है। बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है कि पूरा परिवार यह जानकर दुखी है कि हैरी और मेगन के लिए पिछले कुछ वर्ष चुनौतीपूर्ण रहे हैं। यह भी कहा गया कि जो नस्लवाद से जुड़े जो मुद्दे उठाए गए हैं, उनसे सभी चिंतित हैं। यह कहा गया कि इसे बेहद गंभीरता से लिया गया है और परिवार इसका निजी तौर पर समाधान करेगा। बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया कि हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा से ही परिवार के बेहद प्रिय रहे हैं।

Latest Videos

क्या कहा था मेगन ने
ओपरा विन्फ्रे के साथ टीवी पर इंटरव्यू में मेगन ने कहा था कि प्रिंस हैरी के साथ शादी के बाद उन्हें अलग-थलग कर दिए जाने और शाही परिवार का साथ नहीं मिलने के कारण उनके मन में आत्महत्या के ख्याल तक आने लगे थे। उन्होंने कहा कि शाही परिवार के एक अनाम सदस्य ने उनके बच्चे की त्वचा के रंग को लेकर चिंता जतायी थी।

मेगन के पिता ने किया शाही परिवार का बचाव
बता दें कि इस प्रकरण के आने के बाद जब शाही परिवार की दुनियाभर में काफी आलोचना होने लगी तो मेगन मर्केल के पिता थॉमस मर्केल ने ब्रिटिश शाही परिवार का बचाव करते हुए सभी आरोपों का खंडन किया। थॉमस मर्केल ने ब्रिटिश मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके मन में शाही परिवार के लिए बहुत सम्मान की भावना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ब्रिटेन में नस्लवाद और रंगभेद नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि लॉस एंजिलिस में रंगभेद हो सकता है, कैलिफोर्निया में रंगभेद हो सकता है, लेकिन यह ब्रिटेन में नहीं है। उन्होंने ओपरा विन्फ्रे के शो को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त