मेलबर्न में भारतीय स्वतंत्रता दिवस के जश्न में खालिस्तानी समर्थक ग्रुप ने किया हमला

Published : Aug 15, 2025, 03:31 PM ISTUpdated : Aug 15, 2025, 05:06 PM IST
Khalistan

सार

79th Independence Day: आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 79th स्वतंत्रता दिवस इवेंट के दौरान प्रो-खालिस्तानी अलगाववादियों ने किया हंगामा। भारतीयों ने देशभक्ति गीत गाकर जवाब दिया। तिरंगा फहराते समय गूंजा वंदे मातरम और भारत माता की जय।

79th Independence Day: आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत का 79th स्वतंत्रता दिवस समारोह उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों ने भारतीय कंसुलेट के बाहर प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। ‘द आस्ट्रेलिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय समुदाय शांतिपूर्वक तिरंगा फहराने और राष्ट्रीय गीत गाने के लिए इकट्ठा हुआ था तभी खालिस्तानी झंडों को लेकर कुछ लोग पहुंचे और खालिस्तान समर्थक नारेबाजी करने लगे।

वीडियो में दिखा टकराव, भारतीयों का जवाब देशभक्ति के गीतों से

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस देखी गई। अलगाववादी समूह जहां ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था, वहीं भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ और देशभक्ति गीतों के साथ जोरदार जवाब दिया। माहौल बिगड़ता इसके पहले आस्ट्रेलियाई पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को हाथापाई में बदलने से रोका।

तिरंगे के साथ गूंजा ‘वंदे मातरम’

तनाव के बावजूद तिरंगा भारतीय कंसुलेट के बाहर फहराया गया और चारों ओर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज उठे। यह नजारा वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लिए गर्व का पल था।

आस्ट्रेलिया में बढ़ रही खालिस्तान समर्थक हिंसा

मेलबर्न का यह मामला हाल के महीनों में आस्ट्रेलिया में बढ़ती खालिस्तानी एक्टिविटीज का हिस्सा है। पिछले महीने बोरोनिया स्थित स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों ने नुकसान पहुंचाया। अलगाववादियों ने मंदिर की दीवार पर नफरत भरे नारे और हिटलर के चित्र बनाए थे। इसके अलावा, आसपास के एशियाई रेस्टोरेंट्स पर भी ऐसे ही हमला किया गया।

एडिलेड में भारतीय युवक पर हमला

इससे पहले एडिलेड में एक 23 वर्षीय भारतीय मूल के युवक पर पार्किंग विवाद के दौरान हमला किया गया था। ऐसे मामलों पर भारत ने कनाडा, यूके और आस्ट्रेलिया से सख्त कदम उठाने और खालिस्तानी चरमपंथियों को जगह न देने की अपील की है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि ऐसी चरमपंथी अलगाववादी विचारधारा हमारे, उनके और हमारे रिश्तों के लिए अच्छी नहीं हैं।

पीएम मोदी ने लालकिले से किया देश को संबोधित

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऐतिहासिक लाल किला से देश को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी से लेकर भारत के रक्षा कवच और घुसपैठियों की समस्या तक, कई बड़े मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अरसे से चला आ रहा है। अब ब्लैकमेल नहीं सहा जाएगा। मुंहतोड़ जवाब देंगे। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। सिंधु जल संधि को वर्तमान स्वरूप में स्वीकार नहीं करेंगे। 1 लाख करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू। प्राइवेट सेक्टर में रोजगार पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए सरकार देगी। कंपनियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें