मार्क जुकरबर्ग ने पत्नी के बर्थडे पर सबको किया सरप्राइज, बेन्सन बून के ग्रैमी जंपसूट में किया परफार्म-Watch Video

Published : Mar 01, 2025, 06:42 PM ISTUpdated : Mar 01, 2025, 06:44 PM IST
Mark Zuckerberg

सार

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) के 40वें जन्मदिन पर जबरदस्त सरप्राइज़ दिया। जुकरबर्ग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Mark Zuckerberg surprise video: मेटा (Meta) के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपनी पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) के 40वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए खास सरप्राइज़ दिया। जुकरबर्ग बर्थडे प्रोग्राम में स्टेज पर आकर अपना टक्सीडो (Tuxedo) फाड़ा तो एक चमचमाता ब्लू जंपसूट (Sparkly Jumpsuit) पहने नजर आए। यह जंपसूट बेन्सन बून (Benson Boone) ने 2025 ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammys 2025) में परफॉर्मेंस के दौरान पहना था। इसके बाद उन्होंने स्टेज पर जाकर अपनी पत्नी के लिए गाना गाया।

कैसा था जुकरबर्ग का सरप्राइज़?

इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किए गए वीडियो में जुकरबर्ग स्टेज पर जाते दिखते हैं। उनकी पत्नी प्रिसिला चान समेत वहां मौजूद सभी लोग पूरी तरह अनजान होते हैं कि आगे क्या होने वाला है। तभी दो लोग उनकी मदद करते हैं और वह अपना टक्सीडो उतारते ही बेन्सन बून स्टाइल में ग्लिटरी जंपसूट में नजर आते हैं। इसके बाद जुकरबर्ग स्टेज पर एक रोमांटिक गाना गाकर अपनी पत्नी को सरप्राइज़ देते हैं।

 

 

जुकरबर्ग का पोस्ट और सोशल मीडिया रिएक्शन

मार्क जुकरबर्ग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा: आपकी पत्नी सिर्फ एक बार 40 की होती है! बेन्सन बून को जंपसूट और नए सिंगल के लिए धन्यवाद!

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने जुकरबर्ग के इस अंदाज को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा: मैं अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर सकता। तो दूसरे ने लिखा: ये तो ग़ज़ब का सरप्राइज़ है! वाह।

एक अन्य यूजर ने लिखा: मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि ज़क अपनी पत्नी के लिए कुछ भी कर सकता है! सच में प्यार खूबसूरत चीज़ है। जबकि एक अन्य ने लिखा: ज़क 2.0 कुछ अलग ही लेवल पर है!

पहले भी कर चुके हैं बड़े सरप्राइज़

यह पहली बार नहीं है जब जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी के लिए कोई बड़ा सरप्राइज़ दिया हो। पिछले साल अगस्त में उन्होंने एक विशाल मूर्ति (Giant Sculpture) बनवाकर अपने घर के गार्डन में स्थापित की थी जिसे फेमस आर्टिस्ट डैनियल आर्शम (Daniel Arsham) ने तैयार किया था।

कैसे शुरू हुई जुकरबर्ग और प्रिसिला चान की लव स्टोरी?

मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान की प्रेम कहानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में एक पार्टी के दौरान शुरू हुई थी। कुछ सालों तक डेट करने के बाद, दोनों ने शादी कर ली और 12 साल से ज्यादा समय से साथ हैं। इस कपल के तीन बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग कहकर किसपर किया कटाक्ष, जानें?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?